पटना: राजधानी से सटे दानापुर मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बांका: कोरोना से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन के पोल संख्या 571/2 और 4 के बीच स्थानीय लोगों ने एक शव को पड़ा देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बिहटा रेल जीआरपी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है और उसने हरे रंग का शर्ट और उजले रंग का पैंट पहना है.
जांच में जुटी पुलिस
बिहटा रेल जीआरपीएफ थाना के थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिहटा रेलवे स्टेशन डाउन लाइन के पोल संख्या 571 बटा 2 और 4 के पास एक मृतक का शव पड़ा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मृतक की पहचान में पुलिस जुट गई है.