पटना: गौरीचक थाना क्षेत्र के सैदनपुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों घायलों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार सैदनपुर निवासी सदन कुमार पटना गये थे. वह ऑटो घर लौट रहे थे. ऑटो जैसे ही सैदनपुर मोड़ के समीप पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गई और चालक और सदन कुमार दोनों बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गए.
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, युवक की मौत
गौरीचक थाने के एसएचओ लालमुनि दुबे ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.