पटना: पालीगंज थाना अंतर्गत कालोपुर गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने पॉल्ट्री फार्म में आग लगा दी. देर रात आग की तेज लपटें देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद ग्रामीणों ने दौड़कर जल रहे मुर्गी फार्म को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझ नहीं पाई. जिससे मुर्गी फार्म में 1500 मुर्गी, दो पंखे, एक बाइक और मुर्गी के दाने सहित सभी सामान जलकर राख हो गए.
न्याय की लगाई गुहार
मुर्गी फार्म के मालिक मंजय कुमार ने बताया कि वह शोर सुनकर आया तो देखा कि फार्म में मुर्गी और समान जलकर राख हो गया था. पीड़ित ने बताया कि वह 2 सालों से मुर्गी फार्म चला रहा है. इसी से बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च चलता है. लेकिन अब सब कुछ जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि पालीगंज थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साथ ही पंचायत के सरपंच से भी न्याय की गुहार लगाई है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पालीगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित मंजय कुमार ने थाना में अज्ञात अपराधियो के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण कर रही है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.