पटना: जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के देदौर गांव में एक भक्त के सीने पर कलश स्थापना की खबर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय निवासी अनिल भगत ने अपने सीने पर कलश स्थापित की है. जिसको देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ी है.
9 दिनों तक रखते हैं सीने पर कलश
इस संबंध में स्थानीय निवासी ने कहा कि अनिल भगत अपने सीने पर कलश तीन साल से बिठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह 9 दिन अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं. अनिल माता की सेवा में अपना भूख-प्यास सबकुछ त्याग कर देते हैं.
फलहार पर रहकर करते हैं पूजा
वहीं, कई और स्थानीय निवासी ने कहा कि अनिल भगत पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. वह पूरे 10 दिनों तक फलहार पर रहते हैं. नवमीं के बाद ब्राहम्ण को बुलाकर कलश को उतारा जाता है और फिर हवन किया जाता है.