पटना: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) आज पटना में थे. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जिस तरह रोजगार मेला लगाकर पूरे भारत में 75000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई, इसका सिलसिला जारी रहेगा. आरके सिंह ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था (Education system in Bihar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जहां स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हैं. कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है. वह सरकार इस तरह नौकरी देने का बात कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री के साथ जो बैठते हैं, वो बिहार के बाहर करते है रंगीन जल का सेवन'- RCP सिंह
बिहार सरकार को केंद्र से लगातार मिल रहा धन: जब आरके सिंह सवाल किया गया कि राज्य सरकार आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उन्हें विकास के लिए पैसे नहीं देती है. तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि ऐसा नहीं है. फाइनेंस कमीशन के द्वारा राज्यों को पैसे दिए जाते हैं. बिहार को भी लगातार पैसा मिल रहा है. इन्हें कुछ करना नहीं है सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी करना है, तो कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जो हिस्सा बिहार को मिलना चाहिए वह लगातार मिलता रहा है. साथ ही उप चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी की जनता है जनता मालिक है लेकिन जनता को चाहिए बिहार में जब वोटिंग करें तो एकबार जरूर सोचे.
''बिहार सरकार को फाइनेंस कमीशन के द्वारा पैसे दिए जाते हैं. बिहार को लगातार फाइनेंस कमीशन के द्वारा पैसे दिए जा रहे हैं. इन्हें कुछ करना नहीं है सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी पर उतारू हैं. बिहार के हिस्से का धन लगातार दिया जा रहा है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. बिहार सरकार के जो दावे हैं वो पूरी तरह से खोखले हैं.''- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री
ममता और केसीआर नीतीश को पीएम कैंडिडेट बनने देंगे: जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे तो आरके सिंह ने कहा कि क्या आपको लगता है ममता बनर्जी, केसीआर इनको प्रधानमंत्री मान लेंगे. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने साफ साफ शब्दों में कहा कि बिहार में जो वर्तमान में सरकार चल रही है, कहीं ना कहीं उसमें शिक्षा व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है. स्कूलों में शिक्षक नहीं है. कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है. बावजूद इसके, सरकार तरह-तरह के दावे करती है. निश्चित तौर पर सरकार द्वारा जो दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से खोखला है.
देशभर में 75 हजार बांटे गए नियुक्ति पत्र: वर्तमान में जो राज्य सरकार चल रही है उसकी क्या हालत है? वह जनता भी देख रही है. उनसे जब पूछा गया कि बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि नियुक्ति पत्र के मामले में केंद्र सरकार राज्य सरकार का देखा-देखी कर रही है. तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. यही कारण है कि आज 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इससे पहले भी लगातार केंद्र सरकार नौकरियां दे रही हैं. जो लोग यह कह रहे हैं वह गलत बात है. लोगों को गलत नैरेटिव समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता सब कुछ देख रही है.