पटना: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पटना के कई संप हाउसों का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री कंकड़बाग के अशोक नगर जीरो पॉइंट स्थित संप हाउस पहुंचकर पूरी जानकारी ली. रविशंकर प्रसाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं खुद एक-एक कर सभी संप हाउस का निरीक्षण कर रहा हूं, लोगों को जल्द ही समस्याओं से निजात मिलेगी.
दो दिनों से निरीक्षण कर रहें हैं केंद्रीय मंत्री
रविशंकर प्रसाद पिछले 2 दिनों से राजधानी का निरीक्षण कर रहें हैं. वो जलजमाव वालें सभी जगहों का जायजा ले रहें हैं. बुधवार को कंकड़बाग इलाके में केंद्रीय मंत्री पहुंचे. वहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी. उन्होंने सभी की समस्याओं को खत्म करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में और सफाई की जरूरत थी, कहीं न कहीं चूक हुई है.
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लिया था जायजा
बता दें कि संप हाउस का निरीक्षण करने के दौरान कई संप हाउस के मोटर खराब मिले. वहीं, बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंगलवार को सैदपुर इलाके का जायजा लिया था. उससे पहले उन्होंने इलाके का एरियल सर्वे भी किया. लेकिन लोगों को अब तक राहत नहीं मिली है, लोग अभी भी परेशान हैं.