पटना: अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण को लेकर आम लोगों में जहां उत्साह है. वहीं, केंद्र सरकार के मंत्री भी राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर निर्माण में 11,00,000 रुपये की सहयोग राशि दी.
यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार
11 लाख का चेक दिया
अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रव्यापी धन संग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भाजपा, आरएसएस और दूसरे संगठनों के लोग धन संग्रह में जुटे हैं. आम लोगों में जहां खासा उत्साह है. वहीं, राजनेता भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. भाजपा दफ्तर स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक 11,00,000 रुपये का चेक राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट से जुड़े लोगों को दिया.
'राम मंदिर अभियान से मैं शुरुआती दौर से जुड़ा था. न्यायालय में भी मैं कई बार राम मंदिर के पक्ष में वकालत की. मैं सुप्रीम कोर्ट में भी राम मंदिर के पक्ष में खड़ा होना चाहता था. लेकिन कानून मंत्री होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट में खड़ा नहीं हो सका. लेकिन राम मंदिर के निर्माण में मैं हर संभव सहायता के लिए तैयार हूं. यह हमारा सौभाग्य है'.-रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री