ETV Bharat / state

तेजस्वी के वार पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पलटवार, कहा- राजद काल में ही हुए सारे घोटाले - Union Minister Nityanand Rai

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कोरोना टेस्टिंग में घोटाले के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई घोटाला नहीं होता है. जो घोटाले हुए हैं, वह राजद काल में ही हुए हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 11:09 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में कोरोना टेस्टिंग को लेकर घोटाले और पैसों की बंदरबांट के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई घोटाला नहीं होता है. जो घोटाले हुए हैं, वह राजद काल में ही हुए हैं. इसलिए तेजस्वी यादव को सभी चीजों में घोटाला दिखता है.

''राजद के लोग भ्रम फैलाने के लिए घोटाले की बात करते हैं. घोटाले सिर्फ राजद के शासनकाल में ही होते थे. वर्तमान सरकार में किसी भी तरह का घोटाला नहीं हुआ है''- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

नित्यानंद राय का तेजस्वी पर हमला

'कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ी लड़ाई'
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि नीतीश सरकार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है. यही कारण है कि बिहार में काफी लोग स्वस्थ्य हुए हैं. साथ ही बिहार के लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. निश्चित तौर पर अभी भी सबसे अच्छा काम बिहार में ही हो रहा है. सच्चाई यही है कि कोरोना काल में बिहार सरकार ने जो काम किया है. उसके परिणाम सामने दिख रहे हैं और कोरोना के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर लड़ाई लड़ी है. ये बिहार की जनता अच्छी तरीके से जानती है.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक खबर को ट्विट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया था कि ''सरकारी दावों के उलट कोरोना टेस्ट हुए ही नहीं और मनगढ़ंत टेस्टिंग दिखाकर अरबों का हेर-फेर कर दिया. हमने पहले ही बिहार में कोरोना घोटाले की भविष्यवाणी की थी, जब घोटाले का डेटा सार्वजनिक किया था तो सीएम ने हमेशा की तरह उसे नकार दिया था. इन्होंने अधिकारी बदल एंटी-जन का वो 'अमृत' मंथन किया कि 7 दिनों में प्रतिदिन टेस्ट का आंकड़ा 10 हज़ार से 1 लाख और 25 दिनों में 2 लाख पार करा दिया. हमारे द्वारा जमीनी सच्चाई से अवगत कराने के बावजूद सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बड़े अहंकार से दावे करते थे कि बिहार में सही टेस्ट हो रहे हैं. टेस्टिंग के झूठे दावों के पीछे का असली खेल अब सामने आया है कि फर्जी टेस्ट दिखाकर नेताओं और अधिकारियों ने अरबों रुपयों का भारी बंदरबांट किया है.''

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार में कोरोना टेस्टिंग को लेकर घोटाले और पैसों की बंदरबांट के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई घोटाला नहीं होता है. जो घोटाले हुए हैं, वह राजद काल में ही हुए हैं. इसलिए तेजस्वी यादव को सभी चीजों में घोटाला दिखता है.

''राजद के लोग भ्रम फैलाने के लिए घोटाले की बात करते हैं. घोटाले सिर्फ राजद के शासनकाल में ही होते थे. वर्तमान सरकार में किसी भी तरह का घोटाला नहीं हुआ है''- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

नित्यानंद राय का तेजस्वी पर हमला

'कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ी लड़ाई'
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि नीतीश सरकार ने कोरोना काल में अच्छा काम किया है. यही कारण है कि बिहार में काफी लोग स्वस्थ्य हुए हैं. साथ ही बिहार के लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. निश्चित तौर पर अभी भी सबसे अच्छा काम बिहार में ही हो रहा है. सच्चाई यही है कि कोरोना काल में बिहार सरकार ने जो काम किया है. उसके परिणाम सामने दिख रहे हैं और कोरोना के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर लड़ाई लड़ी है. ये बिहार की जनता अच्छी तरीके से जानती है.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक खबर को ट्विट करते हुए सरकार पर आरोप लगाया था कि ''सरकारी दावों के उलट कोरोना टेस्ट हुए ही नहीं और मनगढ़ंत टेस्टिंग दिखाकर अरबों का हेर-फेर कर दिया. हमने पहले ही बिहार में कोरोना घोटाले की भविष्यवाणी की थी, जब घोटाले का डेटा सार्वजनिक किया था तो सीएम ने हमेशा की तरह उसे नकार दिया था. इन्होंने अधिकारी बदल एंटी-जन का वो 'अमृत' मंथन किया कि 7 दिनों में प्रतिदिन टेस्ट का आंकड़ा 10 हज़ार से 1 लाख और 25 दिनों में 2 लाख पार करा दिया. हमारे द्वारा जमीनी सच्चाई से अवगत कराने के बावजूद सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बड़े अहंकार से दावे करते थे कि बिहार में सही टेस्ट हो रहे हैं. टेस्टिंग के झूठे दावों के पीछे का असली खेल अब सामने आया है कि फर्जी टेस्ट दिखाकर नेताओं और अधिकारियों ने अरबों रुपयों का भारी बंदरबांट किया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.