ETV Bharat / state

Bihar Politics: सच सामने आ ही गया..BJP ने बताई नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच क्या बातचीत हुई.. - patna News

जी20 शिखर सम्मेलन में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का भेद खुल गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार के बारे में बड़ा खुलासा किया है. गिरिराज स्पष्ट कर दिए हैं आखिर नीतीश और नरेंद्र मोदी के बीच क्या बातचीत हुई. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Politics
Bihar Politics
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 9:22 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः INDIA गठबंधन को लेकर देश में सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में नीतीश कुमार का पीएम मोदी और बाइडन से मुलाकात पर भी बयानबाजी हो रही है. सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री की मुलाकात की बात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुलासा कर दिया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच हुई बात का भेद खोल दिया. इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी का पेरिस वाले बयान का पर पलटवार किया.

यह भी पढ़ेंः G20 Dinner में शामिल हुए नीतीश कुमार, डेढ़ साल बाद PM मोदी से मिले CM.. दिल्ली से लौटे पटना

राहुल गांधी में राष्ट्रभक्ति नहींः बुधवार की देर शाम पटना एयरपोर्ट पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी का पेरिस वाला बयान पर पलटवार किया है. गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी में राष्ट्रभक्ति नहीं है. अगर राष्ट्रभक्ति होती तो विदेश में जाकर ऐसा बयान नहीं देते. दरअसल, राहुल गांधी ने पेरिस में दिए एक बयान में कहा था कि 'भाजपा जो करती है, उसका हिंदू धर्म से कोई मतलब नहीं है'.

"राहुल गांधी में अगर थोड़ी सी भी राष्ट्रभक्ति रहती तो अन्य देशों में जाकर भारत को लेकर इस तरह की बात नहीं करते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते अब राहुल गांधी देश का भी विरोध करने लगे हैं." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सनातन को तबाह करने के लिए बना इंडियाः इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. कहा कि इंडिया गठबंधन सनातन धर्म के साथ-साथ हिंदुओं को तबाह करने के लिए है. तमिलनाडु के मंत्री ने जिस तरीके का बयान दिया. वह पूरे देश की जनता ने सुना है. निश्चित तौर पर हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री के इस बयान पर न ही सोनिया गांधी, न राहुल गांधी, न लालू यादव और न ही कोई इंडिया गठबंधन के नेता ने माफी मांगी.

"इंडिया गठबंधन हिंदुओं को खत्म करने के लिए ही बनाया गया है. इनकी मनसा क्या है वह साफ-साफ झलक रही है? इसलिए हम तो यही कहेंगे कि हिंदुओं पूरी तरह से संगठित हो जाएं और संगठित होकर अपने धर्म की रक्षा करें." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा का सचः गिगिराज सिंह ने इंडिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार के बारे में बड़ा खुलासा किया. दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी. इस सम्मेलन में पीएम ने नीतीश कुमार का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करवाया था. इसके बाद से बिहार में नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा तेज हो गई. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने खुलासा कर दिया है.

"नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. हम भी वहां थे. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री को देखते ही लपक पड़े थे. पीछे हेमंत सोरेन भी आ गए. दोनों के बीच बातचीच हुई इसके बाद प्रधानमंत्री ने ही बाइडन साहब से मिलवाया. उससे ज्यादा कोई बात नहीं है." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः INDIA गठबंधन को लेकर देश में सियासी बयानबाजी जारी है. इसी बीच दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में नीतीश कुमार का पीएम मोदी और बाइडन से मुलाकात पर भी बयानबाजी हो रही है. सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री की मुलाकात की बात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुलासा कर दिया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच हुई बात का भेद खोल दिया. इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी का पेरिस वाले बयान का पर पलटवार किया.

यह भी पढ़ेंः G20 Dinner में शामिल हुए नीतीश कुमार, डेढ़ साल बाद PM मोदी से मिले CM.. दिल्ली से लौटे पटना

राहुल गांधी में राष्ट्रभक्ति नहींः बुधवार की देर शाम पटना एयरपोर्ट पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी का पेरिस वाला बयान पर पलटवार किया है. गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी में राष्ट्रभक्ति नहीं है. अगर राष्ट्रभक्ति होती तो विदेश में जाकर ऐसा बयान नहीं देते. दरअसल, राहुल गांधी ने पेरिस में दिए एक बयान में कहा था कि 'भाजपा जो करती है, उसका हिंदू धर्म से कोई मतलब नहीं है'.

"राहुल गांधी में अगर थोड़ी सी भी राष्ट्रभक्ति रहती तो अन्य देशों में जाकर भारत को लेकर इस तरह की बात नहीं करते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते अब राहुल गांधी देश का भी विरोध करने लगे हैं." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सनातन को तबाह करने के लिए बना इंडियाः इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. कहा कि इंडिया गठबंधन सनातन धर्म के साथ-साथ हिंदुओं को तबाह करने के लिए है. तमिलनाडु के मंत्री ने जिस तरीके का बयान दिया. वह पूरे देश की जनता ने सुना है. निश्चित तौर पर हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्री के इस बयान पर न ही सोनिया गांधी, न राहुल गांधी, न लालू यादव और न ही कोई इंडिया गठबंधन के नेता ने माफी मांगी.

"इंडिया गठबंधन हिंदुओं को खत्म करने के लिए ही बनाया गया है. इनकी मनसा क्या है वह साफ-साफ झलक रही है? इसलिए हम तो यही कहेंगे कि हिंदुओं पूरी तरह से संगठित हो जाएं और संगठित होकर अपने धर्म की रक्षा करें." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा का सचः गिगिराज सिंह ने इंडिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार के बारे में बड़ा खुलासा किया. दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी. इस सम्मेलन में पीएम ने नीतीश कुमार का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करवाया था. इसके बाद से बिहार में नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा तेज हो गई. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने खुलासा कर दिया है.

"नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. हम भी वहां थे. सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री को देखते ही लपक पड़े थे. पीछे हेमंत सोरेन भी आ गए. दोनों के बीच बातचीच हुई इसके बाद प्रधानमंत्री ने ही बाइडन साहब से मिलवाया. उससे ज्यादा कोई बात नहीं है." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.