ETV Bharat / state

बेगूसराय शूटआउट मामले में बोले गिरिराज- 'बिहार को टेरराइज करने के लिए ये एक आतंकी हमला था' - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में शूटआउट को आतंकी घटना बताया (Giriraj Singh On Begusarai Mass Shooting Case) है. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल लोगों को नाम छुपाने का काम कर रही है. नीतीश सरकार तुष्टिकरण करने का काम कर रही है. पढ़ें पूरी खबर-

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 11:53 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शूटआउट कांड (Begusarai Firing case) को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां इसे जातीय और अल्पसंख्यक को निशाना बनाने की बात कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार को टेरेराइज करने की साजिश करार दिया हैं. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि बिहार पुलिस ने की है. ऐसे वक्त से पहले गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बेगूसराय कांड आतंकी हमला है. इस हमले में शामिल लोगों और उनके नाम को बिहार सरकार छुपाने का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह बोले- बेगूसराय में हुई आतंकी घटना, CBI या NIA करे जांच

गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों में आक्रोश हैं. आखिर नाम छुपाने की वजह क्या हो सकती है? गिरिराज सिंह ने जोरदार शब्दों में कहा है कि पुलिस घटना में हिन्दू का नाम ले रही हैं और असली नाम छिपा रही हैं. असली अपराधी को छिपाने का काम किया जा रहा है.

गिरिराज सिंह ने सवाल खड़ा किया कि क्या गांधी मैदान में 2013 में आतंकी हमले में हुए सीरियल ब्लास्ट करके मोदी की हत्या करने की कोशिश नहीं की गयीं थी? क्या कुछ महीने पहले पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई का जखीरा नहीं बरामद किया गया. जो भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा था. इसके तार बिहार के 13 जिलों में थे.

''यह सब साबित करता है कि बिहार को टेरराइज करने के लिए एक आतंकी हमला था. मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि अगर सच को सच साबित करना चाहते हैं तो NIA और सीबीआई से इसकी जांच कराई जाए. क्योंकि जनता को तुष्टिकरण के कारण इस सरकार पर विश्वास नहीं हैं. सरकार असली अपराधी को छिपाने का काम कर रही हैं''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बता दें कि बिहार पुलिस ने बेगूसराय गोलीकांड के सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शूटआउट कांड (Begusarai Firing case) को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां इसे जातीय और अल्पसंख्यक को निशाना बनाने की बात कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार को टेरेराइज करने की साजिश करार दिया हैं. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि बिहार पुलिस ने की है. ऐसे वक्त से पहले गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया हैं. इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बेगूसराय कांड आतंकी हमला है. इस हमले में शामिल लोगों और उनके नाम को बिहार सरकार छुपाने का काम कर रही है.


ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह बोले- बेगूसराय में हुई आतंकी घटना, CBI या NIA करे जांच

गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों में आक्रोश हैं. आखिर नाम छुपाने की वजह क्या हो सकती है? गिरिराज सिंह ने जोरदार शब्दों में कहा है कि पुलिस घटना में हिन्दू का नाम ले रही हैं और असली नाम छिपा रही हैं. असली अपराधी को छिपाने का काम किया जा रहा है.

गिरिराज सिंह ने सवाल खड़ा किया कि क्या गांधी मैदान में 2013 में आतंकी हमले में हुए सीरियल ब्लास्ट करके मोदी की हत्या करने की कोशिश नहीं की गयीं थी? क्या कुछ महीने पहले पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई का जखीरा नहीं बरामद किया गया. जो भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा था. इसके तार बिहार के 13 जिलों में थे.

''यह सब साबित करता है कि बिहार को टेरराइज करने के लिए एक आतंकी हमला था. मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि अगर सच को सच साबित करना चाहते हैं तो NIA और सीबीआई से इसकी जांच कराई जाए. क्योंकि जनता को तुष्टिकरण के कारण इस सरकार पर विश्वास नहीं हैं. सरकार असली अपराधी को छिपाने का काम कर रही हैं''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बता दें कि बिहार पुलिस ने बेगूसराय गोलीकांड के सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.