पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने आमज खान और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग भारत को बदमाश करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा अल्पसंख्यकों को जितनी छूट भारत में है, शायद ही इतनी छुट दूनिया के किसी और देश में हो.
ये भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं लालू-नीतीश: गिरिराज सिंह
"मैं देख रहा हूं आजम खान का बयान आ रहा है कि मुझे देश से निकालने की तैयारी है. इसी तरह की भाषा ओवैसी बोल रहे हैं गुजरात चुनाव के अंदर. मैं ये जानना चाहता हूं कि भारत के अंदर जो अल्पसंख्यकों को छुट है, दुनिया में किसी भी देश में नहीं है. फिर भी भारत को बदनाम करने के लिए आजम खान शरीके के लोग, ओवैसी शरीके के लोग भारत को कह रहे हैं कि मुझे देश से बाहर कब निकाला जाएगा."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
"सीएए कानून, नागरिता कानून में जिस तरीके से तांडव मचाया, लेकिन न ओवैशी की जुबान खुली, ना केजरीवाल की जुबान खुली, ना कांग्रेसी की जुबान खुली और न आजम खान की जुबान खुली. इन लोगों की जुबान तब खुलती है, जब बाटला हाउस जैसी कांड में, आतंकवादियों, टूकड़े-टूकड़े गैंग, जेएनयू में. ऐसे मामलों में जब नारे लगाने की बात आती है, तब ये भारत को बदनाम करते हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह के बयान पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- 'वोटिंग राइट लेने का अधिकार है तो ले लें'