पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुवार को बिहार विधानसभा पहुंचे. यहां उनका स्वागत विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने किया.
यह भी पढ़ें- बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने विधानसभा में बिताए अपने यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा ने अपना स्वर्णिम 100 साल पूरा किया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी मुलाकात की.
"जनता जनार्दन के आशीर्वाद से मैं इस गौरवमयी विधानसभा का लंबे समय तक सदस्य रहा. इन 100 सालों में बिहार विधानसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे बिहार के विकास में महत्वपूर्ण आयाम जुड़े. आत्मनिर्भर बिहार को लेकर सभी कृत संकल्पित हैं."- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री