पटना: आज केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) का विस्तार है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी होगा वह अच्छा ही होगा.
ये भी पढ़ें:मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले मोदी से मिलने पहुंचे संभावित मंत्री
पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम लोगों को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. निश्चित तौर पर जो भी होगा वो अच्छा होगा. वहीं पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि चिराग पासवान कई तरह की बात बोल रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कुछ भी जवाब देने से इनकार किया.
ये भी पढ़ें:मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का विकास होते रहेगा और केंद्रीय मंत्रिमंडल का जो विस्तार होगा. उसका सही चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे.
ये भी पढ़ें:मोदी कैबिनेट में बिहार से शामिल हो सकते हैं ये चेहरे, जानिए कौन हैं दावेदार
केंद्रीय मंत्री ने जदयू सांसद ललन सिंह को मंत्रिमंडल में नहीं शामिल करने के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और स्पष्ट शब्दों में कहा कि एनडीए के सभी बड़े नेताओं को नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है और जिस तरह मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है कहीं न कहीं वो जो भी करेंगे वह अच्छा ही करेंगे.