ETV Bharat / state

नीतीश और अमित शाह में होगी मुलाकात, बैठक को लेकर बिहार सरकार ने की खास तैयारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 दिसंबर को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात भी होगी. उसके सियासे मायने भी लगाये जा रह हैं. यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में होगी. इस बैठक को लेकर आज मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ चर्चा की है.पढ़ें पूरी खबर.

10 दिसंबर को होगी पूर्वी  क्षेत्रीय परिषद की बैठक
10 दिसंबर को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 8:19 PM IST

पटना में जल संसाधन मंत्री संजय झा

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 दिसंबर बिहार आ रहे हैं. तीन राज्यों भाजपा की सरकार बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में है. दरअसल, दस दिसंबर को अमित साह पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में यह बैठक होगी. इस बैठक को लेकर आज मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ चर्चा की है.

पटना में अमित शाह और नीतीश की होगी मुलाकात : जल और संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि सीएम नीतीश इस बैठक में शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि कौन से मुद्दे उसमें रखे जाएंगे. इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन इंटर स्टेट का मामला और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से संबंधित मामला जैसे कि बिहार का नेपाल में डैम बनाने का मामला है या फिर नेपाल से आने वाले गाद कोसी और कमला में आता है. जिसके कारण बाढ़ की समस्या है यह सब मुद्दे रहेंगे.

10 दिसंबर को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक : संजय झा ने कहा कि सरकारी बैठक है और पक्ष हो या विपक्ष हो इस तरह की बैठक होती है. परंपरा तो यही है कि मुख्यमंत्री ऐसे भी सरकारी बैठकों में जाते रहे हैं. कोई दूरी नहीं बनाते हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 के भोज में प्रधानमंत्री से तो मुलाकात किए थे.अमित शाह के साथ पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित हैं.

बैठक में पहुंचेंगे चार राज्य के सीएम : उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में केंद्रीय गृह मंत्री पदेन अध्यक्ष होते हैं. वहीं परिषद में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सदस्य होते हैं इसलिए उन्हें इस बैठक में शामिल होना होता है. यदि शामिल नहीं होंगे तो फिर किसी अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे. जैसा कि पिछले साल कोलकाता की बैठक में नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को भेजा था.

"दस दिसंबर को अमित साह पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में यह बैठक होगी. इंटर स्टेट का मामला और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसे मामले रखे जाएंगे." -संजय झा, जल संसाधन मंत्री

ये भी पढ़ें

Amit Shah: 'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव, बिहार में जंगलराज की वापसी.. सभी 40 सीटें जीतकर फिर बनेगी मोदी सरकार'

Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा.. मिथिलांचल की 6 सीटों को साधने की तैयारी, जानें BJP का वर्क प्लान

पटना में जल संसाधन मंत्री संजय झा

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 दिसंबर बिहार आ रहे हैं. तीन राज्यों भाजपा की सरकार बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में है. दरअसल, दस दिसंबर को अमित साह पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में यह बैठक होगी. इस बैठक को लेकर आज मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ चर्चा की है.

पटना में अमित शाह और नीतीश की होगी मुलाकात : जल और संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि सीएम नीतीश इस बैठक में शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि कौन से मुद्दे उसमें रखे जाएंगे. इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन इंटर स्टेट का मामला और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से संबंधित मामला जैसे कि बिहार का नेपाल में डैम बनाने का मामला है या फिर नेपाल से आने वाले गाद कोसी और कमला में आता है. जिसके कारण बाढ़ की समस्या है यह सब मुद्दे रहेंगे.

10 दिसंबर को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक : संजय झा ने कहा कि सरकारी बैठक है और पक्ष हो या विपक्ष हो इस तरह की बैठक होती है. परंपरा तो यही है कि मुख्यमंत्री ऐसे भी सरकारी बैठकों में जाते रहे हैं. कोई दूरी नहीं बनाते हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 के भोज में प्रधानमंत्री से तो मुलाकात किए थे.अमित शाह के साथ पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित हैं.

बैठक में पहुंचेंगे चार राज्य के सीएम : उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में केंद्रीय गृह मंत्री पदेन अध्यक्ष होते हैं. वहीं परिषद में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सदस्य होते हैं इसलिए उन्हें इस बैठक में शामिल होना होता है. यदि शामिल नहीं होंगे तो फिर किसी अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे. जैसा कि पिछले साल कोलकाता की बैठक में नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को भेजा था.

"दस दिसंबर को अमित साह पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में यह बैठक होगी. इंटर स्टेट का मामला और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसे मामले रखे जाएंगे." -संजय झा, जल संसाधन मंत्री

ये भी पढ़ें

Amit Shah: 'लालू एक्टिव और नीतीश इनएक्टिव, बिहार में जंगलराज की वापसी.. सभी 40 सीटें जीतकर फिर बनेगी मोदी सरकार'

Amit Shah Bihar Visit : अमित शाह का बिहार दौरा.. मिथिलांचल की 6 सीटों को साधने की तैयारी, जानें BJP का वर्क प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.