ETV Bharat / state

Amit Shah: पटना में ज्ञान भवन सजकर पूरी तरह तैयार, बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिख रहा खूब उत्साह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पटना में स्वामी सहजानंद जयंती पर कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है. यहां ज्ञान भवन में किसान समागम का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्यक्रम की तैयारी की गई है. वहीं किसानों से अमृतकाल बजट पर भी बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद पटना साहिब भी जाएंगे. पढे़ं पूरी खबर...

पटना ज्ञान भवन में अमित शाह का कार्यक्रम
पटना ज्ञान भवन में अमित शाह का कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:58 PM IST

पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पटना: बिहार में इन दिनों राजनीतिक तपिश काफी बढ़ी हुई है. शनिवार का दिन रैलियों का दिन बना हुआ है. बीते 6 महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज तीसरी बार बिहार दौरा है. बिहार के बेतिया में सभा चल रही है. वहीं महागठबंधन की तरफ से पूर्णिया में भी सभा का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री बेतिया के दौरे के बाद पटना पहुंचेंगे. उसके बाद पटना बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान मजदूर समागम में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें- Amit Shah's Three-day Tour: तीन राज्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय तूफानी दौरा, चुनावी रणनीति होगी तैयार

कार्यक्रम के सजकर तैयार बापू सभागार: इस परिस्थिति में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बापू सभागार पूरी तरह सजधज कर तैयार है. कार्यक्रम के व्यवस्थापक और बीजेपी कार्यकर्ताओं में अमित शाह के संबोधन को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. सभी कार्यकर्ता इस बात से काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अमृतकाल बजट पेश होने के बाद बिहार दौरे पर विस्तार से चर्चा करेंगे. किसानों के लिए चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं से किसानों और मजदूरों को अवगत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बापू सभागार के मेन गेट पर भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है.

अमृत काल बजट के बाद पटना में गृह मंत्री: बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के व्यवस्थापक चंद्र प्रकाश भूषण ने कहा कि अमित शाह जी के आगमन को लेकर सभी में बहुत उत्साह है. यहां वह अमृत काल में पेश की गई बजट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. साथ ही किसानों और मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएंगे. राज्य में अभी जो शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था है उस पर भी वह उम्मीद करते हैं कि गृह मंत्री अपनी बातों को रखेंगे. इसके अलावे पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में जो नेता बोलेंगे. उम्मीद यह भी है कि उन नेताओं के बातों को भी गृह मंत्री जवाब देंगे.

अमित शाह को सुनने के लिए उत्सुक: किसान सुरेंद्र पंडित ने कहा कि 'वह पूर्णिया से कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हैं. गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए वह काफी उत्सुक है'. उसके अनुसार अमित शाह जो भी दिशा-निर्देश देंगे. उसका वो पालन करेगा. किसान के अनुसार वह प्रदेश में किसानों की जो बदहाल व्यवस्था है. शिक्षा और स्वास्थ्य की गिरती हुई व्यवस्था है. इस पर भी गृहमंत्री अपनी बातों को रखेंगे. वहीं 2024 में प्रदेश में भाजपा को जिताने के लिए जो भी रणनीति बताए गए हैं उस पर वह अमल करेंगे. बापू सभागार के बाहर स्वागत द्वार पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आने वाले किसान नेताओं का स्केचिंग किया जा रहा है. आर्टिस्ट पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें नेताओं की स्केचिंग करनी पसंद है. वह निशुल्क नेताओं की स्केचिंग करते हैं. कभी किसी का मन करता है तब कुछ रुपये भी दे देते हैं. यह काम उसे काफी पसंद है.

मिशन 40 की शुरुआत: बताते चलें कि गृह मंत्री अमित शाह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए मिशन 40 अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी का लक्ष्य है कि जिस प्रकार 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश में प्रदर्शन किया. उसी प्रदर्शन को 2024 में भी लोकसभा में कायम रख सके. इसके साथ ही बीजेपी की रणनीति यह भी है कि बिहार से जो विपक्षी एकजुटता की कोशिश की जा रही है. उसका काट बिहार से ही तैयार किया जाए.

पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पटना: बिहार में इन दिनों राजनीतिक तपिश काफी बढ़ी हुई है. शनिवार का दिन रैलियों का दिन बना हुआ है. बीते 6 महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज तीसरी बार बिहार दौरा है. बिहार के बेतिया में सभा चल रही है. वहीं महागठबंधन की तरफ से पूर्णिया में भी सभा का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री बेतिया के दौरे के बाद पटना पहुंचेंगे. उसके बाद पटना बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान मजदूर समागम में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें- Amit Shah's Three-day Tour: तीन राज्यों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय तूफानी दौरा, चुनावी रणनीति होगी तैयार

कार्यक्रम के सजकर तैयार बापू सभागार: इस परिस्थिति में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बापू सभागार पूरी तरह सजधज कर तैयार है. कार्यक्रम के व्यवस्थापक और बीजेपी कार्यकर्ताओं में अमित शाह के संबोधन को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. सभी कार्यकर्ता इस बात से काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अमृतकाल बजट पेश होने के बाद बिहार दौरे पर विस्तार से चर्चा करेंगे. किसानों के लिए चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं से किसानों और मजदूरों को अवगत करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बापू सभागार के मेन गेट पर भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है.

अमृत काल बजट के बाद पटना में गृह मंत्री: बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के व्यवस्थापक चंद्र प्रकाश भूषण ने कहा कि अमित शाह जी के आगमन को लेकर सभी में बहुत उत्साह है. यहां वह अमृत काल में पेश की गई बजट के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. साथ ही किसानों और मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताएंगे. राज्य में अभी जो शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था है उस पर भी वह उम्मीद करते हैं कि गृह मंत्री अपनी बातों को रखेंगे. इसके अलावे पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में जो नेता बोलेंगे. उम्मीद यह भी है कि उन नेताओं के बातों को भी गृह मंत्री जवाब देंगे.

अमित शाह को सुनने के लिए उत्सुक: किसान सुरेंद्र पंडित ने कहा कि 'वह पूर्णिया से कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हैं. गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए वह काफी उत्सुक है'. उसके अनुसार अमित शाह जो भी दिशा-निर्देश देंगे. उसका वो पालन करेगा. किसान के अनुसार वह प्रदेश में किसानों की जो बदहाल व्यवस्था है. शिक्षा और स्वास्थ्य की गिरती हुई व्यवस्था है. इस पर भी गृहमंत्री अपनी बातों को रखेंगे. वहीं 2024 में प्रदेश में भाजपा को जिताने के लिए जो भी रणनीति बताए गए हैं उस पर वह अमल करेंगे. बापू सभागार के बाहर स्वागत द्वार पर कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आने वाले किसान नेताओं का स्केचिंग किया जा रहा है. आर्टिस्ट पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें नेताओं की स्केचिंग करनी पसंद है. वह निशुल्क नेताओं की स्केचिंग करते हैं. कभी किसी का मन करता है तब कुछ रुपये भी दे देते हैं. यह काम उसे काफी पसंद है.

मिशन 40 की शुरुआत: बताते चलें कि गृह मंत्री अमित शाह 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए मिशन 40 अभियान की शुरुआत करेंगे. बीजेपी का लक्ष्य है कि जिस प्रकार 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश में प्रदर्शन किया. उसी प्रदर्शन को 2024 में भी लोकसभा में कायम रख सके. इसके साथ ही बीजेपी की रणनीति यह भी है कि बिहार से जो विपक्षी एकजुटता की कोशिश की जा रही है. उसका काट बिहार से ही तैयार किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.