पटना: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना में हैं. पटना एयरपोर्ट पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. गृहमंत्री एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री संवाद भवन के लिए रवाना हो गए. जहां वह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सीएम बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.
तीनों सीएम के बदले ये मंत्री शामिल होंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बदले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ओडिशा के मुख्यमंत्री की बजाय राज्य सरकार के मंत्री तुषार क्रांति बेहरा और प्रदीप कुमार बैठक में शामिल हो रहे हैं. सभी चारों मंत्री पटना पहुंच चुके हैं. दोनों पटना एयरपोर्ट से चाणक्य होटल के लिए रवाना हो गए हैं.
कई दिनों चल रही बैठक की तैयारीः बिहार सरकार की ओर से बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद पटना में 2 बजे से यह बैठक होने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्टेट गेस्ट हाउस में रुकेंगे. इसके साथ ही अन्य राज्य से आने वाले अधिकारी को पटना के कई होटलों और सर्किट हाउस में ठहराने की व्यवस्था करायी गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से इस बैठक की तैयारी चल रही है.
विशेष राज्य के दर्जे की मांगः बिहार में जातीय सर्वे के बाद यह बैठक काफी अहम हैं. सीएम नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार की हिस्सेदारी पर भी बात होगी. केंद्रीय योजनाओं में राज्य की हिस्सेदारी 90 :10 के अनुपात में मांग की जाएगी. इसके साथ कोसी डैम सहित कई मुद्दे उठाए जाएंगे.
बिहार झारखंड पेंशन विवादः बैठक में बिहार झारखंड का पुराना विवाद भी उठाया जाएगा. पिछले 22- 23 सालों से पेंशन का विवाद लटका हुआ है. आज की बैठक में इस मुद्दे को भी सुलझाने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावे पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में आर्थिक विकास व नक्सल उन्मूलन को लेकर भी चर्चा होगी. कई राज्य के सीएम बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन राज्य के अधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में शामिल होंगे. हालांकि संबंधित राज्य के सीएम के नहीं आने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
कई बार हो चुकी है बैठकः बता दें कि पटना पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह पांचवी बैठक है. इससे पहले 1958, 1963, 1985 और 2015 में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पटना में बैठक हो चुकी है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. बिहार के अलावे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के साथ केंद्र सरकार के डेढ़ सौ शीर्ष अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः