पटना: सीएम नीतीश कुमार की योजना के कायल पीएम मोदी भी हो गए हैं. तभी तो बजट पेश करने के दौरान मोदी सरकार की ओर से 'जल जीवन मिशन' पर काम करने की बात कही गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि इस योजना के तहत हर घर जल, हर घर नल पर काम हो रहा है.
बता दें कि बिहार में पहले से ही हर घर नल से जल नाम की योजना चलाई जा रही है. यह योजना सीएम के सात निश्च्य योजना में शामिल है. प्रदेश के कई जिलों में ग्रामीण इलाकों में घरों तक पाइप के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. लोगों के घरों में नल लगाया जा रहा है. अब, इस योजना की महत्ता पर केंद्र सरकार ने भी मुहर लगा दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा
वित्त मंत्री ने कहा कि देश के हर नागरिक को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. सरकार 2024 तक 'हर घर जल' के लक्ष्य पर काम कर रही है. जलशक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा. इस योजना से गांवों के हर घर तक पानी पहुंचाया जायेगा.
कृषि में होगा फायदा
वित्त मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल, हर घर नल पर काम हो रहा है. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था हमें करनी होगी और वर्षा के जल का संचयन करके कृषि में प्रयोग किया जा सके इसके लिए अतिरिक्त प्रयास किये जा सकेंगे. जल शक्ति मंत्रालय भी इसीलिए बनाया गया है जिससे देश में सूखे की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जा सके.
2024 तक होगी व्यवस्था
256 जिलों में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है और निम्न जलस्तर वाले इलाकों की पहचान की जा रही है. 2024 तक हर घर में नल से जल देने की व्यवस्था की जाएगी. पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 81 लाख घर बनाए जाएंगे.
बिहार सरकार का लक्ष्य
बता दें कि 'हर घर जल' योजना पर पर बिहार पहले से ही काम कर रहा है. यह मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के 'सात निश्चय' योजना में से एक है. बिहार में दिसंबर 2019 तक ही 'हर घर जल' पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.