पटना: आज अभियंता दिवस (Engineers Day) है. इस दिन जहां देशभर में इंजीनियरों को सम्मानित किया जाता है, वहीं बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इस दिन बेरोजगार अभियंताओं (Unemployed Engineers) ने जोरदार प्रदर्शन किया. जेडीयू कार्यालय (JDU Office) के बाहर भी जमकर नारेबाजी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ भी नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश के मंत्री लगाते रहे फोन.. बजती रही घंटी.. लेकिन DIG ने नहीं दिया जवाब'
बेरोजगार अभियंता जिस वक्त पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, उस समय ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) पार्टी दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. हालांकि मंत्री से इन प्रदर्शनकारियों की मुलाकात नहीं हो पाई.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेरोजगार अभियंतों से तो नहीं मिले, लेकिन दावा जरूर किया कि बिहार सरकार का काम बोलता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको आंदोलन करने का हक है. जहां तक रोजगार की बात है तो हम लोग रोजगार के लिए कई स्तर पर काम कर रहे हैं. साढ़े 10 लाख स्वयं सहायता समूह का गठन किया है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं.
ये भी पढ़ें: बोले शाहनवाज हुसैन- CM नीतीश के नेतृत्व में ये रोजगार और उद्योग का है कार्यकाल
मंत्री ने कहा कि लगातार रिक्तियां निकल रही हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए वे आवेदन करें. प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लें, नौकरी जरूर मिलेगी. श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार हर तरह से आत्मनिर्भर हो रहा है. ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र तमाम जगहों पर रोजगार सृजन किया जा रहा है. सरकार हर क्षेत्र के लिए नौकरी और रोजगार के लिए पहल कर रही है. अगर किसी को नौकरी चाहिए तो उन्हें आवेदन देना चाहिए, फॉर्म भरना चाहिए और एग्जाम देकर आगे बढ़ना चाहिए.
वहीं, अभियंताओं के नारेबाजी के कारण जेडीयू कार्यालय का दोनों गेट बंद कर दिया गया था, जिस वजह से अभियंताओं के कार्यालय से जाने के बाद ही मंत्री बाहर निकल पाए.