ETV Bharat / state

लालू की वर्चुअल मीटिंग को लेकर महागठबंधन के नेताओं में उत्साह, जदयू और बीजेपी की बढ़ी बेचैनी

लालू प्रसाद यादव वर्चुअल मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तो उत्साहित हैं, लेकिन विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ गयी है. जदयू ने कहा, वे अभी बरी नहीं हुए हैं. उनका सारा काम वर्चुअल ही रह जाएगा. ऐसी मीटिंग से कुछ नहीं होगा. वहीं राजद और कांग्रेस इस मीटिंग को लेकर उत्साहित है.

लालू की मीटिंग
लालू की मीटिंग
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:28 PM IST

पटना: लगभग 41 माह बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रूप से सक्रिय होने जा रहे हैं. आज अपने पार्टी के नेताओं से वर्चुअल वार्ता करेंगे. लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक सक्रियता को देखकर महागठबंधन के नेताओं में उत्साह है. वहीं लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल मीटिंग को लेकर बीजेपी और जदयू में बेचैनी नजर आ रही है. जदयू नेताओं ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके वर्चुअल मीटिंग से एनडीए सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

यह भी पढ़ें- एक्शन में लालू! नीतीश सरकार को 'हिलाने' के लिए विधायकों से करेंगे वर्चुअल मीटिंग

41 माह बाद होने जा रहे हैं सक्रिय
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलते ही एक बार फिर वे करीब 41 माह बाद राजनीतिक रूप से सक्रिय होने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार की विफलताओं को लेकर अपने पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षदों के साथ वर्चुअल माध्यम से वार्ता करेंगे. सरकार के कार्यों को लेकर उन नेताओं से चर्चा भी करेंगे. फिर आगे की रणनीति तय होने की उम्मीद है. लालू प्रसाद यादव की इस वर्चुअल मीटिंग को लेकर महागठबंधन के नेताओं में काफी उत्साह है.

'बिहार में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है. बिहार की जनता संक्रमण की इस बीमारी से त्राहिमाम कर रही है. सरकार की योजना लोगों तक पहुंच नहीं रही है. इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता गणों के साथ फीडबैक लेंगे. उसके बाद लोगों की सेवा कैसे की जाए, इस संक्रमण काल के दौरान उन तक मदद कैसे पहुंचे. इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को वह निर्देशित करेंगे.' -मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

'संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लोगों को मरने के लिए ऐसे ही छोड़ दिया है. इस दौरान विपक्ष की एक अपनी भूमिका होती है. सरकार को किस तरह से घेरना है. लोगों की मदद कैसे करनी है इन सभी बिंदुओं को लेकर चर्चा करेंगे. कांग्रेस भी लगातार आम लोगों के बीच संक्रमण काल के दौरान मदद करने में लगी हुई है.' -राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस
राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

यह भी पढ़ें- लालू के साथ बेटी रोहिणी ने Twitter पर शेयर किया फोटो, लिखा- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया

जदयू में बढ़ी बेचैनी
लालू प्रसाद यादव की बैठक को लेकर एनडीए खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी सुशील मोदी समेत अन्य नेता इस मीटिंग पर आपत्ति जता चुके हैं. वहीं जदयू ने भी लालू प्रसाद यादव की मीटिंग पर सवाल खड़ा किया है.

'जमानत के लिए राजद के लोग हाय तौबा मचा रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें जमानत मिली, वह राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव अब इतिहास बन चुके हैं. अपने कर्मों की वजह से अब वे चुनाव नहीं लड़ सकते. अब उनके अंदर या बाहर आ जाने से एनडीए सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. यह सबको पता है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. वे अभी जमानत पर बाहर आए हैं. बरी होकर बाहर नहीं आए हैं. वो जो कुछ करेंगे, वह वर्चुअल ही रहेगा, कभी रियल नहीं हो पाएगा. लालू प्रसाद यादव के कर्मों से उनके पुत्रों को सीख लेनी चाहिए कि गंदे काम के लिए गंदा ही परिणाम मिलता है.' -अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू
अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

पार्टी में आएगी नई जान
बहरहाल, जदयू-बीजेपी भले ही लालू प्रसाद यादव की मीटिंग पर निशाना साध रही हों. लेकिन पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक रूप से सक्रिय होते हुए पार्टी में एक नई जान डालने का काम करेगी. देखने वाली बात होगी कि लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल मीटिंग के बाद महागठबंधन की क्या कुछ रणनीति बनती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- ...तो क्या लालू के बिहार में कदम रखते ही बदल जाएगी पूरी 'सियासत'?

यह भी पढ़ें- लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई

पटना: लगभग 41 माह बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव राजनीतिक रूप से सक्रिय होने जा रहे हैं. आज अपने पार्टी के नेताओं से वर्चुअल वार्ता करेंगे. लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक सक्रियता को देखकर महागठबंधन के नेताओं में उत्साह है. वहीं लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल मीटिंग को लेकर बीजेपी और जदयू में बेचैनी नजर आ रही है. जदयू नेताओं ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके वर्चुअल मीटिंग से एनडीए सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

यह भी पढ़ें- एक्शन में लालू! नीतीश सरकार को 'हिलाने' के लिए विधायकों से करेंगे वर्चुअल मीटिंग

41 माह बाद होने जा रहे हैं सक्रिय
चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलते ही एक बार फिर वे करीब 41 माह बाद राजनीतिक रूप से सक्रिय होने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार की विफलताओं को लेकर अपने पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षदों के साथ वर्चुअल माध्यम से वार्ता करेंगे. सरकार के कार्यों को लेकर उन नेताओं से चर्चा भी करेंगे. फिर आगे की रणनीति तय होने की उम्मीद है. लालू प्रसाद यादव की इस वर्चुअल मीटिंग को लेकर महागठबंधन के नेताओं में काफी उत्साह है.

'बिहार में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है. बिहार की जनता संक्रमण की इस बीमारी से त्राहिमाम कर रही है. सरकार की योजना लोगों तक पहुंच नहीं रही है. इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता गणों के साथ फीडबैक लेंगे. उसके बाद लोगों की सेवा कैसे की जाए, इस संक्रमण काल के दौरान उन तक मदद कैसे पहुंचे. इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को वह निर्देशित करेंगे.' -मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

'संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लोगों को मरने के लिए ऐसे ही छोड़ दिया है. इस दौरान विपक्ष की एक अपनी भूमिका होती है. सरकार को किस तरह से घेरना है. लोगों की मदद कैसे करनी है इन सभी बिंदुओं को लेकर चर्चा करेंगे. कांग्रेस भी लगातार आम लोगों के बीच संक्रमण काल के दौरान मदद करने में लगी हुई है.' -राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस
राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस

यह भी पढ़ें- लालू के साथ बेटी रोहिणी ने Twitter पर शेयर किया फोटो, लिखा- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया

जदयू में बढ़ी बेचैनी
लालू प्रसाद यादव की बैठक को लेकर एनडीए खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी सुशील मोदी समेत अन्य नेता इस मीटिंग पर आपत्ति जता चुके हैं. वहीं जदयू ने भी लालू प्रसाद यादव की मीटिंग पर सवाल खड़ा किया है.

'जमानत के लिए राजद के लोग हाय तौबा मचा रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें जमानत मिली, वह राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव अब इतिहास बन चुके हैं. अपने कर्मों की वजह से अब वे चुनाव नहीं लड़ सकते. अब उनके अंदर या बाहर आ जाने से एनडीए सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. यह सबको पता है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. वे अभी जमानत पर बाहर आए हैं. बरी होकर बाहर नहीं आए हैं. वो जो कुछ करेंगे, वह वर्चुअल ही रहेगा, कभी रियल नहीं हो पाएगा. लालू प्रसाद यादव के कर्मों से उनके पुत्रों को सीख लेनी चाहिए कि गंदे काम के लिए गंदा ही परिणाम मिलता है.' -अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू
अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

पार्टी में आएगी नई जान
बहरहाल, जदयू-बीजेपी भले ही लालू प्रसाद यादव की मीटिंग पर निशाना साध रही हों. लेकिन पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक रूप से सक्रिय होते हुए पार्टी में एक नई जान डालने का काम करेगी. देखने वाली बात होगी कि लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल मीटिंग के बाद महागठबंधन की क्या कुछ रणनीति बनती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- ...तो क्या लालू के बिहार में कदम रखते ही बदल जाएगी पूरी 'सियासत'?

यह भी पढ़ें- लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.