ETV Bharat / state

बिहटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौके पर मौत, पुत्र की हालत गंभीर - one death in patna

पटना के बिहटा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृतक का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

बिहटा में सड़क हादसा
बिहटा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण कई लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा थाना इलाके के नगर बिहटा के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर (Uncontrolled Tractor) ने पैदल जा रहे पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिता की मौके पर मौत हो गयी. जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक की पहचान नगर बिहटा गांव निवासी 46 वर्षीय संतलाल ठाकुर और घायल 19 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि संतलाल ठाकुर अपने बेटे के साथ जा रहे थे इसी दौरान बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक का ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. संतलाल ठाकुर की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर को भी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि संतलाल ठाकुर एक सैलून चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के तीन बेटा और दो बेटी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी, वह दी जाएगी. बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी के प्रभार में आये दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.

घटना के संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि नगर बिहटा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत और दूसरे के घायल होने की सूचना मिली थी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मुआवजे को लेकर लोगों ने हंगामा किया था.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:शेखपुरा: बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत

पटना: राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण कई लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा थाना इलाके के नगर बिहटा के पास का है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर (Uncontrolled Tractor) ने पैदल जा रहे पिता पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिता की मौके पर मौत हो गयी. जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

घटना शुक्रवार सुबह की है. मृतक की पहचान नगर बिहटा गांव निवासी 46 वर्षीय संतलाल ठाकुर और घायल 19 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि संतलाल ठाकुर अपने बेटे के साथ जा रहे थे इसी दौरान बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक का ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. संतलाल ठाकुर की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर को भी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि संतलाल ठाकुर एक सैलून चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के तीन बेटा और दो बेटी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी, वह दी जाएगी. बिहटा प्रखंड के अंचलाधिकारी के प्रभार में आये दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.

घटना के संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि नगर बिहटा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौत और दूसरे के घायल होने की सूचना मिली थी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाद थोड़ी देर के लिए मुआवजे को लेकर लोगों ने हंगामा किया था.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:शेखपुरा: बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.