ETV Bharat / state

Bihar politics: पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को ऐतिहासिक करने की तैयारी, JDU ने सीमांचल के नेताओं के साथ की बैठक

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:17 PM IST

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली होने वाली है. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए नेताओं ने बैठक करना शुरू कर दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज शनिवार को पूर्णिया एवम कोसी प्रमंडल के विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की.

Umesh Kushwaha
Umesh Kushwaha

पटना: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए जदयू की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में पूर्णिया एवम कोसी प्रमंडल के विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रमुख साथियों की बैठक हुई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'

भाजपा के सफाए का शंखनादः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पिछले 9 वर्षों से जुमलेबाजी कर जनता को खोखले आश्वासन दे रही है. दूसरी ओर आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से भाजपा के सफाए का शंखनाद महागठबंधन की इसी ऐतिहासिक रैली से होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की धरती से महागठबंधन की इस भव्य एवं ऐतिहासिक रैली द्वारा पुरे देश से भाजपा के सफाए का आगाज होगा.

भाजपा की चाल जनता समझ चुकी हैः भाजपा और मोदी सरकार आज देश को भ्रमित करने, सही रास्ते से भटकाने, देश को बांटने, संघीय ढांचे को नष्ट करने, लोकतंत्र की हत्या करने एवं संविधान को नष्ट करने का काम कर रही है. बजट में मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों एवं युवाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया. बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला. सिर्फ चुनाव के वक्त भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने की इनकी चाल जनता समझ चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः JDU attacked on BJP : अमित शाह के दौरे से महागठबंधन की रैली को जोड़ने की जरूरत नहीं, पूर्णिया से होगा महापरिवर्तन का आगाज

बिहार परिवर्तन का वाहक रहा हैः उमेश कुशवाहा ने कहा कि शुरू से बिहार परिवर्तन का वाहक रहा है. चाहे सत्याग्रह हो या संपूर्ण क्रांति, हर बार बिगुल यहीं से फूंका जाता है. “भाजपा हटाओ- देश बचाओ” की शुरुआत भी यहां से उसी दिन हो गयी जिस दिन समाजवादी धारा के दो बड़े दल जदयू और राजद एक साथ आ गए. अब हमलोग पूरी चट्टानी एकता के साथ इसे अंजाम देने में जुटे हैं. पूर्णिया की ऐतिहासिक रैली में हमारे सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी घटक दल के शीर्ष नेता भाग लेंगे.

रैली को सफल बनाने की जिम्मेवारी दीः हम सभी को इसे अभूतपूर्व सफल बनाने हेतु लग जाना है. क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 17 वर्षों से ‘न्याय के साथ विकास’ के मार्ग पर चल रही राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में बेमिसाल काम करते हुए इतिहास रचने का काम किया है. बैठक में नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी भी दी गई.

पटना: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की रैली को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए जदयू की ओर से तैयारी शुरू हो गई है. पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में पूर्णिया एवम कोसी प्रमंडल के विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रमुख साथियों की बैठक हुई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'

भाजपा के सफाए का शंखनादः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पिछले 9 वर्षों से जुमलेबाजी कर जनता को खोखले आश्वासन दे रही है. दूसरी ओर आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से भाजपा के सफाए का शंखनाद महागठबंधन की इसी ऐतिहासिक रैली से होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की धरती से महागठबंधन की इस भव्य एवं ऐतिहासिक रैली द्वारा पुरे देश से भाजपा के सफाए का आगाज होगा.

भाजपा की चाल जनता समझ चुकी हैः भाजपा और मोदी सरकार आज देश को भ्रमित करने, सही रास्ते से भटकाने, देश को बांटने, संघीय ढांचे को नष्ट करने, लोकतंत्र की हत्या करने एवं संविधान को नष्ट करने का काम कर रही है. बजट में मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों एवं युवाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया. बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला. सिर्फ चुनाव के वक्त भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने की इनकी चाल जनता समझ चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः JDU attacked on BJP : अमित शाह के दौरे से महागठबंधन की रैली को जोड़ने की जरूरत नहीं, पूर्णिया से होगा महापरिवर्तन का आगाज

बिहार परिवर्तन का वाहक रहा हैः उमेश कुशवाहा ने कहा कि शुरू से बिहार परिवर्तन का वाहक रहा है. चाहे सत्याग्रह हो या संपूर्ण क्रांति, हर बार बिगुल यहीं से फूंका जाता है. “भाजपा हटाओ- देश बचाओ” की शुरुआत भी यहां से उसी दिन हो गयी जिस दिन समाजवादी धारा के दो बड़े दल जदयू और राजद एक साथ आ गए. अब हमलोग पूरी चट्टानी एकता के साथ इसे अंजाम देने में जुटे हैं. पूर्णिया की ऐतिहासिक रैली में हमारे सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी घटक दल के शीर्ष नेता भाग लेंगे.

रैली को सफल बनाने की जिम्मेवारी दीः हम सभी को इसे अभूतपूर्व सफल बनाने हेतु लग जाना है. क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 17 वर्षों से ‘न्याय के साथ विकास’ के मार्ग पर चल रही राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में बेमिसाल काम करते हुए इतिहास रचने का काम किया है. बैठक में नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी भी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.