ETV Bharat / state

Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, यहां करें संपर्क..

यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य लोगों के लिए बिहार सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति आपदा प्रबंधन विभाग विभाग (Disaster Management Department Bihar) द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

आपदा प्रबंधन विभाग बिहार
आपदा प्रबंधन विभाग बिहार
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 5:33 PM IST

पटना: यूक्रेन में जारी मौजूदा संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य लोगों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया (Bihar Issued Helpline Number) है. इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, बिहार भवन, नई दिल्ली और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर/टॉल फ्री नंबर या ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज के छात्रों ने यूक्रेन से शेयर किया तबाही का VIDEO, बोले- '..चारों तरफ गूंज रहे हैं बम के धमाके'

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट (Ukraine Russia War) के कारण बिहार के छात्रों/अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिल रही है. इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से उनको हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इच्छुक व्यक्ति नियंत्रण कक्ष में अपनी सारी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि विदेश मंत्रालय के माध्यम से उनको मदद पहुंचाई जा सके. मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है. आपको जानकारी दें कि सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है.

इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्कः

  • राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटनाः हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204, 06121070 (टॉल फ्री नंबर), +917070290170. ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
  • बिहार भवन, नई दिल्लीः 011-23010147, +917217788114, ईमेल- rcbihar@yahoo.in, rescm-bi@nic.in
  • विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्लीः 1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +911123012113, +911123014104, +911123017905, +911123088124, ईमेल- situationroom@mea.gov.in

पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: यूक्रेन में जारी मौजूदा संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य लोगों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया (Bihar Issued Helpline Number) है. इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, बिहार भवन, नई दिल्ली और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर/टॉल फ्री नंबर या ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज के छात्रों ने यूक्रेन से शेयर किया तबाही का VIDEO, बोले- '..चारों तरफ गूंज रहे हैं बम के धमाके'

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट (Ukraine Russia War) के कारण बिहार के छात्रों/अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिल रही है. इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से उनको हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इच्छुक व्यक्ति नियंत्रण कक्ष में अपनी सारी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि विदेश मंत्रालय के माध्यम से उनको मदद पहुंचाई जा सके. मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है. आपको जानकारी दें कि सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है.

इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्कः

  • राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटनाः हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204, 06121070 (टॉल फ्री नंबर), +917070290170. ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
  • बिहार भवन, नई दिल्लीः 011-23010147, +917217788114, ईमेल- rcbihar@yahoo.in, rescm-bi@nic.in
  • विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्लीः 1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +911123012113, +911123014104, +911123017905, +911123088124, ईमेल- situationroom@mea.gov.in

पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.