पटना: राजधानी पटना में टाइफाइड (Typhoid Fever) इन दिनों काफी फैला हुआ है. पीएमसीएच (PMCH) में प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक मामले टाइफाइड के सामने आ रहे हैं. हालांकि डेंगू (Dengue In Bihar) को लेकर पीएमसीएच में स्थिति गंभीर नहीं है. पीएमसीएच में कोरोना को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- बुखार से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बीमारों के इलाज में जुटी डॉक्टरों की टीम
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने जानकारी दी कि पीएमसीएच में डेंगू को लेकर स्थिति अभी नियंत्रण में है. हालांकि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड में स्पेशल बेड और इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है. अभी के मौसम में डेंगू के मामले अधिक सामने आते हैं इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने पहले से ही तैयारी कर ली है. फिलहाल 1-2 डेंगू के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी डेंगू के संदेह के कारण प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक डेंगू जांच के सैंपल अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लगभग सभी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है.
जानकारी के अनुसार अभी सबसे अधिक मामले टाइफाइड के ही सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन 100 से अधिक मामले टाइफाइड पॉजिटिव मिल रहे हैं. टाइफाइड गंदे पानी के कारण होता है. अभी हाल के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद यह मामले बढ़े हैं. टाइफाइड को लेकर अभी के समय में विशेष घबराने की जरूरत नहीं है और टाइफाइड के लिए इलाज की काफी बेहतर व्यवस्था विकसित हो चुकी है. ऐसे में लोगों को टाइफाइड के दौरान नियमित दवा और कुछ दिनों का आराम ही पर्याप्त है.
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि कोरोना को लेकर अस्पताल की तैयारियां पूरी है. सरकार के निर्देश पर शिशु वार्ड में 10% बेड बच्चों के लिए रिजर्व पहले से किया जा चुका है. इसके अलावा अभी भी 101 बेड का कोविड-19 वार्ड पहले की भांति जस का तस है.
अभी के समय में वार्ड में मात्र एक मरीज ही एडमिट है मगर तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कोविड-19 वार्ड को डिसेबल्ड नहीं किया गया है. बाकी सभी अरेंजमेंट जस के तस हैं. वार्ड में रेगुलर डॉक्टर की ड्यूटी रहती है. उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में 20000 लीटर के ऑक्सीजन के उत्पादन को लेकर ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया चुका है. ऐसे में दूसरी लहर की तरह इस बार अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत बिल्कुल भी नहीं होगी. कोविड-19 वार्ड के सभी बेड पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- बारिश और जलजमाव से पटना में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम ने कहा- हम कर रहे हैं कंट्रोल
यह भी पढ़ें- रोहतास में जलजमाव की समस्या, कोरोना के बाद लोगों को सता रहा डेंगू का डर