पटना: आरजेडी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस बार के घोषणा पत्र में आरक्षण को ज्यादा तवज्जो दिया है. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'प्रतिबद्धता पत्र' दिया है.
आबादी की तर्ज पर आरक्षण
तेजस्वी ने अपने घोषणापत्र के जरिए दलित और ओबीसी वोटरों को अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश की है. अपने घोषणापत्र में पार्टी ने दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पार्टी मंडल कमीशन के बचे सुझाव को लागू करेगी.
RJD के घोषणापत्र में आरक्षण ही आरक्षण - Manoj Jha
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव, मनोझ झा, रामचंद्र पूर्वे समेत तमाम बड़े नेता वहां मौजूद रहे. हालांकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अनुपस्थित रहे.
पटना: आरजेडी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस बार के घोषणा पत्र में आरक्षण को ज्यादा तवज्जो दिया है. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'प्रतिबद्धता पत्र' दिया है.
आबादी की तर्ज पर आरक्षण
तेजस्वी ने अपने घोषणापत्र के जरिए दलित और ओबीसी वोटरों को अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश की है. अपने घोषणापत्र में पार्टी ने दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पार्टी मंडल कमीशन के बचे सुझाव को लागू करेगी.
पटना: आरजेडी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस बार के घोषणा पत्र में आरक्षण को ज्यादा तवज्जो दिया है. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'प्रतिबद्धता पत्र' दिया है.
आबादी की तर्ज पर आरक्षण
तेजस्वी ने अपने घोषणापत्र के जरिए दलित और ओबीसी वोटरों को अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश की है. अपने घोषणापत्र में पार्टी ने दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पार्टी मंडल कमीशन के बचे सुझाव को लागू करेगी.
सवर्ण आरक्षण
सवर्ण आरक्षण पर भी बयान देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वर्ण अमीरों को आरक्षण मिला है न कि स्वर्ण गरीबों के लिए आरक्षण दिया गया. मुख्य मुद्दा गरीबी है, जो गरीब हैं फिर चाहे वो सवर्ण हो या दलित उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए.
निजी क्षेत्र में आरक्षण
आरजेडी ने घोषणापत्र में कहा है कि अगर सरकार बनती है तो निजी क्षेत्र में भी आरक्षण को लागू किा जाएगा और साथ ही सरकारी रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाएगा.
प्रमोशन में आरक्षण
आरजेडी ने घोषणापत्र में आरक्षण पर भी बात की है और यह भी कहा कि आबादी के हिसाब से आरक्षण होगा. सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण का प्रस्ताव लाया जाएगा. हम मंडल कमीशन के सभी सुझावों को 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करेंगे.
Conclusion: