ETV Bharat / state

पटना: दादा की शव यात्रा में गए दो युवक गंगा में डूबे, पसरा मातम

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:48 AM IST

जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आया है. जिले में दादा के दाहसंस्कार में गए पोते समेत दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना में अभी शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है.

two youths drown in ganga during grandfather funeral
दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत

पटना: जिले के मनेर में दादा के शव यात्रा में गए पोते समेत दो युवक नहाने के क्रम में डूब गए. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी ने एनाडीआरएफ की टीम को दे दी है.

दाहसंस्कार के दौरान घटना
इस घटना को लेकर बताया गया है कि मनेर थानाक्षेत्र के महादेव स्थान वार्ड संख्या-14 निवासी सिधू सिंह (70वर्ष ) की मौत हो गई थी. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति का दाहसंस्कार कराने परिजनों के साथ अन्य लोग छपरा घाट गए हुए थे. इस दौरान मृतक सिधू सिंह का पोता समेत दो युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गए.

दोनों के शव नहीं हुए बरामद
इस घटना में डूबे युवकों की पहचान नीरज उर्फ विक्की सिंह (27 वर्ष), चुन्नू सिंह (24) के रूप में हुई है. जब दाह संस्कार के बाद लोग लौट रहे थे, उसी वक्त स्नान के दौरान हादसा हो गया. बगल में ही स्नान कर रहे अन्य लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक दोनों युवक गंगा में डूब चुके थे. बताते चलें कि डूबे युवक नीरज कुमार की दस माह पहले शादी हुई थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा गया है.

एनडीआरएफ की टीम को दी गई सूचना
मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि घटना दोपहर की है, लेकिन सूचना देर से मिली. शव को नदी से खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. खबर लिखे जाने तक शव बरामदगी की सूचना नहीं है.

पटना: जिले के मनेर में दादा के शव यात्रा में गए पोते समेत दो युवक नहाने के क्रम में डूब गए. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी ने एनाडीआरएफ की टीम को दे दी है.

दाहसंस्कार के दौरान घटना
इस घटना को लेकर बताया गया है कि मनेर थानाक्षेत्र के महादेव स्थान वार्ड संख्या-14 निवासी सिधू सिंह (70वर्ष ) की मौत हो गई थी. वहीं बुजुर्ग व्यक्ति का दाहसंस्कार कराने परिजनों के साथ अन्य लोग छपरा घाट गए हुए थे. इस दौरान मृतक सिधू सिंह का पोता समेत दो युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गए.

दोनों के शव नहीं हुए बरामद
इस घटना में डूबे युवकों की पहचान नीरज उर्फ विक्की सिंह (27 वर्ष), चुन्नू सिंह (24) के रूप में हुई है. जब दाह संस्कार के बाद लोग लौट रहे थे, उसी वक्त स्नान के दौरान हादसा हो गया. बगल में ही स्नान कर रहे अन्य लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक दोनों युवक गंगा में डूब चुके थे. बताते चलें कि डूबे युवक नीरज कुमार की दस माह पहले शादी हुई थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा गया है.

एनडीआरएफ की टीम को दी गई सूचना
मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि घटना दोपहर की है, लेकिन सूचना देर से मिली. शव को नदी से खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. खबर लिखे जाने तक शव बरामदगी की सूचना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.