बेतिया/नवादा : ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में क्राईम अनकंट्रोल हो गया है. सीएम नीतीश कुमार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अपराधी सरकार और प्रसाशन को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली : बेतिया में ग्रामीण बैंक के मैनेजर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसमें बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मैनेजर बैंक से निकलकर अपने घर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी.
पहले रोका, फिर ठोका : यह घटना गौनाहा थाना क्षेत्र की है. जहां गौनाहा के बेलसंडी ग्रामीण बैंक के मैनेजर पंकज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी है. हालांकि इस घटना में पंकज कुमार बाल-बाल बच गए. गोली उनकी बायीं कलाई पर लगी है. जिनका इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. वारदात को हरदी बेलहवा गांव के पूरब जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंजाम दिया गया.
''अपने बैंक से वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पहले रोका फिर फायरिंग कर दी. इसके बाद अपराधी बाइक और बैग लेकर फरार हो गए.''- पंकज कुमार, पीड़ित बैंक मैनेजर
मामले का होगा जल्द खुलासा- SP : वहीं, घटना पर बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि, ''मैनेजर पर गोली चलने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. जो भी अपराधी होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.''
नवादा में फाईनेंस कर्मी को मारी गोली : इधर, नवादा में फाईनेंस कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है , जिसे चिंताजनक हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. नारदीगंज पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जेसिन विगहा के समीप घटना को अंजाम दिया गया.
शोरूम से जा रहा था घर, तभी.. : पीड़ित युवक की पहचान 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. जो एक बाइक शोरूम में फाइनेंसकर्मी के रूप में काम करता है. बताया गया है कि शाम 6 बजे वह बाइक से अपने घर नवादा के रामनगर जा रहा था. तभी रास्ता में रोककर उसे गोली मार दी गई.
''घटना की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जख्मी एवं उनके परिजनों द्वारा अभी कुछ बताया नहीं गया है. फिलहाल जख्मी युवक इलाजरत है. पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी.''- सुनील कुमार, सदर डीएसपी -2
ये भी पढ़ें :-
बेतिया: कर्मचारियों को बंधक बना सेंट्रल बैंक से दिनदहाड़े 2.5 लाख की लूट
नवादा: लूट की बाइक के साथ 3 गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी