पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार (Two youths arrested with weapons) किया है. दोनों युवक पटना के बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर में काम करता है. दोनों पर आरोप है कि वो हथियार का भय दिखाकर बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर में लोगों से कमीशन वसूलते हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर रोड से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक की पहचान आर्यन कुमार और विशाल कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पंचमहला में ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, कीमत लाखों में
हथियार का भय दिखाकर करता था वसूली: बताया जा रहा है कि दोनों इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर में कमीशन वसूलने के लिए लोगों को हथियार का भय दिखाया करते थे. दोनों युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन सहित एक बाइक को बरामद किया है. हथियार बरामदगी के बाद जब सख्ती से इन दोनों युवकों से पूछताछ शुरू की गई. तब इन लोगों ने बताया कि इंश्योरेंस और बैंकिंग सेक्टर में जो लोग कमीशन देने में आनाकानी करते हैं, उससे हथियार के दम पर वसूली की जाती है.
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार: इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर रोड के पास पुलिस को देख कर दो युवक भागने लगे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जब दोनों की तलाशी ली गई. तब दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन, सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जिसके बाद दोनों से पूछताछ शुरू की गई. फिलहाल पुलिस इस गिरोह में शामिल और भी लोगों की तलाश में है.
"यह गिरोह दूसरे सेक्टर में काम करने वाले बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लोगों को भी डरा धमका कर उनसे वर्चस्व दिखाकर जबरन पैसे वसूलने का काम किया करता है. फिलहाल इस गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार करने में राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस गिरोह में अन्य कितने युवक शामिल है. इसकी जानकारी गिरफ्तार युवकों से ली जा रही है और बरामद हथियार पिछले 1 साल से अपने पास रख कर इन युवकों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसकी भी छानबीन शुरू कर दी गई है".- संदीप सिंह, एएसपी
ये भी पढ़ें- पटना के गोसाई टोला में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार