पटना: दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर रेलवे बोर्ड द्वारा स्पेशल ट्रेन देकर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का सिलसिला जारी है. रेलवे बोर्ड द्वारा छठ पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.
गाड़ी नंबर 04452/ 04401 नई दिल्ली-इस्लामपुर उत्सव स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन 13 नवंबर से 16 नवंबर तक नई दिल्ली से आएगी. वहीं इस्लामपुर से 14 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक चलेगी.
आरा जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इस ट्रेन के चलने से आरा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. नई दिल्ली से इस्लामपुर जाने के लिए ट्रेन सुबह 9:55 और 9:58 पर खुलेगी.