ETV Bharat / state

COVID-19 पॉजिटिव लोगों में दो तिहाई संक्रमित प्रवासी- स्वास्थ्य सचिव - COVID-19 positive people in bihar

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से विभाग को 10,000 टेस्ट बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जिस पर विभाग तेजी से काम कर रहा है. अभी 3,301 टेस्ट होने लगा है. जल्द ही यह 10,000 तक पहुंच जाएगा.

patna
patna
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:49 AM IST

पटनाः वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार के जरिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में 12 लाख 6 हजार से अधिक लोग
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि लाकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 39 हजार 8 सौ 87 लोगों के खाते में 1,000 रुपये की राशि अब तक भेजी जा चुकी है. ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में 12 लाख 6 हजार से अधिक लोग आवासित हैं. जिन्हें तय दिशा-निर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही है. लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 3 करोड़ 61 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 41 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1,000 रुपये की राशि भेज दी गई है. गुरूवार को 79 ट्रेनों से 1 लाख 29 हजार 50 प्रवासियों को वापस आना है.

जानकारी देते अधिकारी

कुल जांच के 4.4 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 3010 हो गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 68,262 जांच किए जा चुके हैं, कुल जांच के 4.4 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 2,072 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 118 लोग ठीक हुए हैं, कोरोना से अब तक कुल 918 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की दिशा में विभाग लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0: 79 ट्रेनों से आज 1 लाख 25 हजार मजदूर पहुंचेंगे बिहार

12 एफआरआई और 9 गिरफ्तारियां हुईं
वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 12 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 9 गिरफ्तारियां हुई हैं और 786 वाहन जब्त किए गए हैं.

पटनाः वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार के जरिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में 12 लाख 6 हजार से अधिक लोग
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि लाकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 39 हजार 8 सौ 87 लोगों के खाते में 1,000 रुपये की राशि अब तक भेजी जा चुकी है. ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में 12 लाख 6 हजार से अधिक लोग आवासित हैं. जिन्हें तय दिशा-निर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही है. लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 3 करोड़ 61 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 41 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1,000 रुपये की राशि भेज दी गई है. गुरूवार को 79 ट्रेनों से 1 लाख 29 हजार 50 प्रवासियों को वापस आना है.

जानकारी देते अधिकारी

कुल जांच के 4.4 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कोरोना पाजिटिव केस का आंकड़ा 3010 हो गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 68,262 जांच किए जा चुके हैं, कुल जांच के 4.4 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 2,072 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 118 लोग ठीक हुए हैं, कोरोना से अब तक कुल 918 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने की दिशा में विभाग लगातार काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0: 79 ट्रेनों से आज 1 लाख 25 हजार मजदूर पहुंचेंगे बिहार

12 एफआरआई और 9 गिरफ्तारियां हुईं
वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 12 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 9 गिरफ्तारियां हुई हैं और 786 वाहन जब्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.