ETV Bharat / state

कड़कड़ाती ठंड में ड्यूटी क्यों? : जातीय जनगणना काम में लगे 2 शिक्षकों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप - Bihar caste census

बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) में लगे शिक्षकों पर ठंड का प्रकोप नजर आ रहा है. दरअसल राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसके कारण सबसे बड़ा असर वैसे शिक्षकों के ऊपर पड़ा है, जो जातीय जनगणना में लगे हुए हैं. अबतक इस जनगणना के कार्य में जुटे दो शिक्षकों की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में ठंड से शिक्षक की मौत
बिहार में ठंड से शिक्षक की मौत
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 3:11 PM IST

पटना: बिहार में 7 जनवरी से जातीय जनगणना (Bihar Caste Census 2023) की शुरुआत हुई है. इस काम के लिए बड़ी संख्या में राज्य के टीचरों को लगाया गया है. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसका सीधा असर टीचरों पर पड़ा है और अब तक 2 टीचरों की असमय मौत इसका कारण बन गई है. जबकि एक टीचर की मृत्यु प्रशिक्षण लेने के दौरान ही हो गई है. जानकारी के अनुसार इनमें एक टीचर मधुबनी और एक शेखपुरा जिले के हैं. शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के गवय पंचायत के लोदीपुर गांव निवासी अंजनी शर्मा की मृत्यु जाति आधारित जनगणना के कार्य के समय हुई है.

पढ़ें-Bihar Caste Census 2023: बिहार में 7 जनवरी से जातीय जनगणना, VIP इलाके से होगी शुरू.. इन कागजातों को रखें दुरुस्त


मकान की गणना का रहे थे कार्य: बताया जा रहा है कि रविवार को वह बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव के वार्ड नंबर 7 में जनगणना को लेकर पहले फेज में चल रहे मकान की गणना का कार्य कर रहे थे. दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह वापस घर लौट गए. घर में ठंड का ज्यादा असर होने के कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें बरबीघा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो घरवाले उनको लेकर घर चले गए. जहां अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.



सड़क हादसे में हुई शिक्षिका की मौत: वहीं मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के भुतही बलान नरहिया ओपी थाना के पास 9 जनवरी को हुए एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षिका जनगणना के कार्य में लगी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका सरोज भारती मध्य विद्यालय नरैया में पदस्थापित थी और वह जातीय जनगणना के लिए अपने पिता के साथ फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव से लौकही केशन पट्टी जा रही थी. शिक्षिका के पिता रामबाबू यादव भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रेनिंग के दौरान गई प्रिंसिपल की जान: इसी प्रकार राज्य के पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड चोपड़ा पंचायत के तहत मध्य विद्यालय चंद्र गांव के प्रिंसिपल मोहम्मद इमाम हुसैन की मृत्यु आईजीआईएमएस पटना में शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई. वह कन्या उच्च विद्यालय बायसी में जाति आधारित जनगणना का प्रशिक्षण ले रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इमाम हुसैन की तबीयत ट्रेनिंग के दौरान ही बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद आरंभ में अन्य शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल पूर्णिया के लिए रेफर कर दिया. हालात नाजुक होने के कारण वहां से आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था.

CPIML ने की थी शिक्षकों को जातीय जनगणना से दूर रखने की मांग: बता दें कि जब जातीय जनगणना शुरू होने जा रही थी तब उसके कुछ दिन पहले ही सीपीआईएमएल ने शिक्षकों को जातीय जनगणना कार्य से दूर रखने की डिमांड की थी. इसके बावजूद सरकार ने टीचर्स से जातीय जनगणना करवा रही है. सवाल ये है कि जब भीषण ठंड पड़ रही है तो ऐसे में टीचर्स के ड्यूटी क्यों करवाई जा रही है?

पटना: बिहार में 7 जनवरी से जातीय जनगणना (Bihar Caste Census 2023) की शुरुआत हुई है. इस काम के लिए बड़ी संख्या में राज्य के टीचरों को लगाया गया है. राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसका सीधा असर टीचरों पर पड़ा है और अब तक 2 टीचरों की असमय मौत इसका कारण बन गई है. जबकि एक टीचर की मृत्यु प्रशिक्षण लेने के दौरान ही हो गई है. जानकारी के अनुसार इनमें एक टीचर मधुबनी और एक शेखपुरा जिले के हैं. शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के गवय पंचायत के लोदीपुर गांव निवासी अंजनी शर्मा की मृत्यु जाति आधारित जनगणना के कार्य के समय हुई है.

पढ़ें-Bihar Caste Census 2023: बिहार में 7 जनवरी से जातीय जनगणना, VIP इलाके से होगी शुरू.. इन कागजातों को रखें दुरुस्त


मकान की गणना का रहे थे कार्य: बताया जा रहा है कि रविवार को वह बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव के वार्ड नंबर 7 में जनगणना को लेकर पहले फेज में चल रहे मकान की गणना का कार्य कर रहे थे. दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह वापस घर लौट गए. घर में ठंड का ज्यादा असर होने के कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें बरबीघा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ तो घरवाले उनको लेकर घर चले गए. जहां अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ी और उनकी मौत हो गई.



सड़क हादसे में हुई शिक्षिका की मौत: वहीं मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के भुतही बलान नरहिया ओपी थाना के पास 9 जनवरी को हुए एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षिका जनगणना के कार्य में लगी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका सरोज भारती मध्य विद्यालय नरैया में पदस्थापित थी और वह जातीय जनगणना के लिए अपने पिता के साथ फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव से लौकही केशन पट्टी जा रही थी. शिक्षिका के पिता रामबाबू यादव भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रेनिंग के दौरान गई प्रिंसिपल की जान: इसी प्रकार राज्य के पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड चोपड़ा पंचायत के तहत मध्य विद्यालय चंद्र गांव के प्रिंसिपल मोहम्मद इमाम हुसैन की मृत्यु आईजीआईएमएस पटना में शुक्रवार को इलाज के दौरान हो गई. वह कन्या उच्च विद्यालय बायसी में जाति आधारित जनगणना का प्रशिक्षण ले रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इमाम हुसैन की तबीयत ट्रेनिंग के दौरान ही बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद आरंभ में अन्य शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल पूर्णिया के लिए रेफर कर दिया. हालात नाजुक होने के कारण वहां से आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था.

CPIML ने की थी शिक्षकों को जातीय जनगणना से दूर रखने की मांग: बता दें कि जब जातीय जनगणना शुरू होने जा रही थी तब उसके कुछ दिन पहले ही सीपीआईएमएल ने शिक्षकों को जातीय जनगणना कार्य से दूर रखने की डिमांड की थी. इसके बावजूद सरकार ने टीचर्स से जातीय जनगणना करवा रही है. सवाल ये है कि जब भीषण ठंड पड़ रही है तो ऐसे में टीचर्स के ड्यूटी क्यों करवाई जा रही है?

Last Updated : Jan 10, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.