पटनाः सरकार ने हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है.17 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के बाद जिन शिक्षकों ने वीक्षण कार्य में योगदान नहीं दिया उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पटना में शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का पत्र जारी कर उन्हें बर्खास्त कर दिया.
वीक्षण कार्य नहीं करने पर बर्खास्त
बर्खास्त शिक्षकों में पटना सदर के चक आरंभ प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक मो. मुस्तफा आजाद और मालसलामी स्थित नूरुद्दीन गंज मध्य विद्यालय के स्नातक विज्ञान प्रशिक्षित शिक्षक मनोज कुमार शामिल हैं. जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार के जारी पत्र के मुताबिक वीक्षण कार्य नहीं करने और असहयोग करते हुए अराजकता उत्पन्न कर माहौल बिगाड़ने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है.
दमनात्मक कार्रवाई करने पर उग्र आंदोलन
बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों को पत्र जारी कर वीक्षण और मूल्यांकन कार्य नहीं करने वाले शिक्षकों पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. वहीं, हड़ताली शिक्षकों ने सरकार को दमनात्मक कार्रवाई करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.