पटना: प्रदेश में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 की परीक्षा का आयोजन चल रहा है. परीक्षा के दूसरे दिन राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा तथा दूसरी पाली में कृषि, संगीत और इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस परीक्षा में प्रदेश भर से कदाचार के आरोप में 2 छात्र निष्कासित (Two students expelled for misconduct) हुए है. जिसमें पटना जिला से एक और जमुई जिला से 1 छात्र शामिल है.
यह भी पढ़ें: इंटरमीडिएट एग्जाम: बक्सर में पहले दिन एक भी छात्र नहीं हुआ निष्कासित, शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा
परीक्षा के लिए 105 केन्द्र बनाए: परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 4 मई तक होना है. इसके लिए राज्य भर में 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 46988 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें 22378 छात्राएं और 24610 छात्र शामिल है. परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में किया जा रहा है. राजधानी पटना की बात करे तो परीक्षा को लेकर के 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 3074 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिनमें 1510 छात्राएं और 1564 छात्र शामिल है. परीक्षा का आयोजन पाली पाली में सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली में 1:45 बजे से 5:00 बजे तक चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Intermediate exam: मुंगेर में आज से शुरू हुई इंटर की परीक्षा, तीन बार जांच से गुजर रहे छात्र
तीसरे दिन अंग्रेजी और हिंदी का पेपर: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को पहली पाली में विज्ञान,कला और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली में विज्ञान कला और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए विशेष तैयारी की गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP