पटना: बिहार से खुलने वाली ट्रेनों में इन दिनों रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है. रेल यात्रियों की भीड़ पर पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन नजर बनाई हुई है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 22 जून को पटना से आंनद विहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Indian Railway News: पाटलिपुत्र से गोमतीनगर, बरौनी से कोयम्बटूर और पटना-अहमदाबाद के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
गुरुवार को शाम 5.45 में पटना से खुलेगी ट्रेन: गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा, 21.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 22.05 बजे वाराणसी, 00.30 बजे प्रयागराज, 03.40 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1 AC के 01 कोच, 1AC कम 2AC के 01 कोच, 2 AC के 01 कोच, 3 AC के 03 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.
"यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 22 जून को पटना से आंनद विहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो रेल यात्रियों के लिए और भी ट्रेने चलाई जाएगी. वैसे रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं" - विरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल
अनारक्षित सुपरफास्ट 22 जून को सुबह 9.45 में पटना से: वहीं गाड़ी संख्या 04489 पटना-आनंद विहार अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 22 जून को पटना से 09.45 बजे खुलकर 10.00 बजे दानापुर, 10.40 बजे आरा, 11.32 बजे बक्सर, 13.05 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.05 बजे वाराणसी, 19.10 बजे लखनऊ, अगले दिन 00.42 बजे मुरादाबाद रुकते हुए 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो रेल यात्रियों के लिए और भी ट्रेने चलाई जाएगी. वैसे रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों पर नजर बनाई गई है.