पटना: राजधानी पटना पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी क्रम में दानापुर पुलिस (Danapur Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर बीबीगंज के मार्शल बाजार नागौल गली में छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर को (Two Arrested) दबोचा है . इनके पास से 38 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: स्मैकरों ने लड़की के मुंह पर उड़ाये धुएं के छल्ले, बोली- तेरी ये हिम्मत...
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि बीबीगंज मार्शल बाजार नागौल गली में स्मैक की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने सिविल ड्रेस में छापेमारी कर स्मैक के दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर के पास से 38 पुड़िया स्मैक बरामद किया गय है. गिरफ्तार रिक्की राय उर्फ मोनू बीबीगंज नागौल गली निवासी व झखड़ी महादेव निवासी पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब के साथ 2 तस्करों को पकड़ा, मुकदमे का डर दिखाकर हुए फरार
वहीं बरामद स्मैक की कीमत लाखों रुपये में बतायी जा रही है. बता दें कि दानापुर पुलिस ने स्मैकर तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. दानापुर थानाध्यक्ष आजीत कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार मोनू व पप्पू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार मोनू व पप्पू से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.