ETV Bharat / state

पटना: मिट्टी काटने को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई राउंड फायरिंग

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 11:45 AM IST

एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. सभी अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घोसवरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

patna
कई राउंड की फायरिंग

पटना: राजधानी के मोकामा टाल इलाके के तारतर गांव में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे मिट्टी काटने के काम को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस को आता देख अपराधी मौके से फरार हो गए. लेकिन एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान हो गई है. सभी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

गांव में सघन छापेमारी की गई
ग्रामीणों ने बताया कि 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी. लेकिन पुलिस ने 8 राउंड फायरिंग होने की पुष्टि की है. वहीं, फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर तारतर गांव में सघन छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव से एक कट्टा और 6 खोखा बरामद किया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मिट्टी काटने के काम को लेकर दो गुटों में फायरिंग

दोनों पक्ष के लोगों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि तारतर गांव में सात निश्चय योजना के तहत काम किया जा रहा था. इसी दौरान मिट्टी काटने के सवाल पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग करने लगे. दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले और वहां काम करने से इंकार कर दिया. फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन टाल का दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस की गाड़ियों को गांव में आता देख अपराधी भाग गए.

patna
मजदूरों ने काम करने से किया इनकार

'अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'
सात निश्चय योजना के तहत चल रहे काम को पंचायत के मुखिया ने रोक दिया है. वहीं, गांव में घोसवरी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. घोसवरी थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. सभी अपराधियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घोसवरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पटना: राजधानी के मोकामा टाल इलाके के तारतर गांव में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे मिट्टी काटने के काम को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे. जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस को आता देख अपराधी मौके से फरार हो गए. लेकिन एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान हो गई है. सभी पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

गांव में सघन छापेमारी की गई
ग्रामीणों ने बताया कि 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी. लेकिन पुलिस ने 8 राउंड फायरिंग होने की पुष्टि की है. वहीं, फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर तारतर गांव में सघन छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव से एक कट्टा और 6 खोखा बरामद किया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मिट्टी काटने के काम को लेकर दो गुटों में फायरिंग

दोनों पक्ष के लोगों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि तारतर गांव में सात निश्चय योजना के तहत काम किया जा रहा था. इसी दौरान मिट्टी काटने के सवाल पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फायरिंग करने लगे. दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले और वहां काम करने से इंकार कर दिया. फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन टाल का दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस की गाड़ियों को गांव में आता देख अपराधी भाग गए.

patna
मजदूरों ने काम करने से किया इनकार

'अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'
सात निश्चय योजना के तहत चल रहे काम को पंचायत के मुखिया ने रोक दिया है. वहीं, गांव में घोसवरी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. घोसवरी थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है. सभी अपराधियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घोसवरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:पटना: मोकामा टाल इलाके में दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई. दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मचा रहा. घटना के बाद कई थानों की पुलिस गाँव में कैंप किए रही.Body:घोसवरी प्रखंड के तारतर गांव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस ने हालांकि 8 राउंड फायरिंग होने की पुष्टि की है. फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर तारतर गांव में सघन छापामारी की गयी. पुलिस ने एक कट्टा और छह खोखा बरामद किया है. हालांकि सभी उपद्रवी भाग निकले. टाल का दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस की गाड़ियां देखकर फायरिंग करने वाले बदमाश भाग निकले. मिल रही जानकारियों के अनुसार तारतर गांव में सात निश्चय योजना के तहत काम किया जा रहा था. इसी दौरान मिट्टी काटने के सवाल पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी और दोनों पक्ष फायरिंग करने लगे. दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले और वहां काम करने से इंकार कर दिया. फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस को भेजा गया. साम्यागढ़, भदौर, घोसवरी, मरांची, पंचमहला थानों की पुलिस ने छापामारी की लेकिन टाल का दुर्गम इलाका होने के कारण पुलिस की गाड़ियों को गांव में आता देख अपराधी निकल भागे.

Conclusion:बताया जाता है कि दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. पंचायत के मुखिया ने फिलहाल काम रोक दिया है. हालांकि पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आश्वासन घोसवरी थाना द्वारा दिया गया है. घोसवरी थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है तथा सबों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घोसवरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.