ETV Bharat / state

बिहार राज्य कराटे चैंपियनशिप: दरभंगा के दो खिलाड़ियों ने जीता पदक, भुवनेश्वर में दिखाएंगे जलवा - ETV BHARAT BIHAR

पटना में बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप अंडर-14 खेल (Under 14 karate Championship At Patna) में दो खिलाड़ियों ने पदक जीता है. पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ी अब भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर

बिहार राज्य कराटे चैंपियनशिप
बिहार राज्य कराटे चैंपियनशिप
author img

By

Published : May 19, 2022, 11:28 AM IST

दरभंगा: बिहार के पटना में बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप (Bihar State Karate Championship In Patna) अंडर-14 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है. जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों का चयन भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली ईस्ट इंडिया कराटे (East India karate Championship Bhuvaneshwar) चैंपियनशिप में हुआ है. जो इसी माह 20 से 22 मई को होने जा रहा है. भुवनेश्वर के उत्कल कराटे स्कूल में होने वाले प्रतियोगिता में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और असम के खिलाड़ी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें: कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने सहरसा में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

दो खिलाड़ियों ने जीता पदक: दरअसल, बिहार राज्य कराटे एसोसिएशन बिहार के द्वारा तीन दिवस राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 15 मई तक पटना के दीघा में आयोजित किया गया था. इस खेल में अपने वर्ग में खेलते हुए सदान अख्तर ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं आराध्या ने अपने वर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. इस खेल प्रतियोगिता में जीत मिलने से दोनों खिलाड़ी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी भुवनेश्वर के उत्कल कराटे स्कूल में होने वाले प्रतियोगिता में सफल होने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें: लखीसराय में 4 दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूल की निदेशक ने जताई खुशी: वहीं, बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल की निदेशिका डॉ.सुषमा ने बच्चों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार कराटे चैंपियनशिप में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कुशल प्रशिक्षण एवं कराटे के नये-नये तकनीक बता रहे हैं. वहीं इस अप्रत्याशित जीत पर विद्यालय की निदेशिका ने विजेता हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी भुवनेश्वर में 20 से 22 मई तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप में भाग लेंगे.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के पटना में बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप (Bihar State Karate Championship In Patna) अंडर-14 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में दो खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है. जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों का चयन भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली ईस्ट इंडिया कराटे (East India karate Championship Bhuvaneshwar) चैंपियनशिप में हुआ है. जो इसी माह 20 से 22 मई को होने जा रहा है. भुवनेश्वर के उत्कल कराटे स्कूल में होने वाले प्रतियोगिता में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और असम के खिलाड़ी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें: कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने सहरसा में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

दो खिलाड़ियों ने जीता पदक: दरअसल, बिहार राज्य कराटे एसोसिएशन बिहार के द्वारा तीन दिवस राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 15 मई तक पटना के दीघा में आयोजित किया गया था. इस खेल में अपने वर्ग में खेलते हुए सदान अख्तर ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं आराध्या ने अपने वर्ग में खेलते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. इस खेल प्रतियोगिता में जीत मिलने से दोनों खिलाड़ी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी भुवनेश्वर के उत्कल कराटे स्कूल में होने वाले प्रतियोगिता में सफल होने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें: लखीसराय में 4 दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूल की निदेशक ने जताई खुशी: वहीं, बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल की निदेशिका डॉ.सुषमा ने बच्चों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार कराटे चैंपियनशिप में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कुशल प्रशिक्षण एवं कराटे के नये-नये तकनीक बता रहे हैं. वहीं इस अप्रत्याशित जीत पर विद्यालय की निदेशिका ने विजेता हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी भुवनेश्वर में 20 से 22 मई तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर चैंपियनशिप में भाग लेंगे.


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.