गयाः जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में दो लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. ये घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं. ग्रामीणों की मदद से तालाब से शवों को बाहर निकाला गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
पहली घटना इमामगंज के विश्रामपुर गांव की है जहां शौच जाने के क्रम में आहर में एक युवक फिसल गया. फिसलने के बाद वह गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक विमल सिंह के पिता 20 वर्षीय नीतीश कुमार (गोल्डेन) है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि जब गोल्डेन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी.
इसके बाद परिजन ग्रामीणों के साथ भागे-भागे तालाब पहुंचे. गांव के युवा ट्यूब लेकर आहर में उतरे और गोल्डेन की काफी खोजबीन की. काफी खोजे जाने के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला जा सका. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- नहर में पूजन सामग्री का विसर्जन कर रही थी लड़की, तभी.. पैर फिसला और डूबकर हो गई मौत
वहीं, दूसरी घटना छोटकी परसीया गांव की है. यहां भी ग्रामीणों ने तालाब से नागेश्वर मांझी पिता कारू मांझी का शव बरामद किया है. इनके परिजनों ने भी बताया कि नागेश्वर शौच के लिए घर से बाहर निकले थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद उनका शव तालाब से बरामद किया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन के मुआवजे की मांग की है.
नोटः गया के इमामगंज थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना की सूचना इमामगंज थाना के नंबर 9431822216, और इमामगंज क्षेत्र के डीएसपी के नंबर 7654069707 पर संपर्क कर दी जा सकती है.