पटना: राजधानी पटना में बेऊर पुलिस ने दो मोबाइल लूटेरे को गिरफ्तार (Mobile robber arrested) किया है. दोनों लुटेरों की पहचान राहुल कुमार और सोनू कुमार उर्फ कल्लू के रूप में की गई है. दोनों की गिरफ्तारी बेऊर थाना के जोड़ा कुआ से किया गया है. पटना की पुलिस ने 48 घण्टे में लूट मामले में संलिप्त बदमाशों बेऊर पुलिस ने दो लुटेरे को 2500सौ रुपये व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं गिरफ्तार दोनों को पुलिस पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Patna News: होली में शराब की तस्करी को लेकर रेल पुलिस अलर्ट, सभी ट्रेन की बोगियों की होगी जांच
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान: पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को प्रिंस कुमार नामक एक युवक से सिपारा के पास चाकू के बल पर दो अपराधी ने मोबाइल और 2500 लूट लिए थे. इस मामले में प्रिंस कुमार ने बेऊर थाना में मामला दर्ज कराया था. पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के घटना करने के समय उसके गतिविधि को सीसीटीवी फुटेज मेंअपराधियों का पहचान की गई.
दोनों जोड़ा कुआं से गिरफ्तार: सिटी एसपी ने बताया कि दोनों लुटेरों को बेऊर थाना के जोड़ा कुआं से गिरफ्तार किया गया है. दोनों की पहचान राहुल कुमार और सोनू कुमार उर्फ कल्लू के रूप में की गई है. इसके पास से लूटे गए एंड्राइड मोबाइल और ₹2500 बरामद कर लिए गए हैं वहीं पूछताछ के बाद इस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
"दो मोबाइल लुटेरे को बेऊर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों 20 फरवरी को सिपारा के पास चाकू के बल पर मोबाइल और ढाई हजार रुपये लूट लिये थे. दोनों को बेऊर थाना के जोड़ा कुआं से गिरफ्तार किया गया." -राजेश कुमार, एसपी पश्चिम