पटना: बिहार में ये साल चुनावी साल है. इसके साथ ही दल-बदल की राजनीति भी बिहार में शुरू हो गयी है. जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रालोसपा के प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया और राजद के नेता राम उदगार सिंह ने जदयू ज्वाइन की.
मिलन समारोह में सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे. नीरज कुमार ने पार्टी में आये लोगों का स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि राजद में किसी नेता का सम्मान भी पैसे पर मिलता है. वहां बिना पैसे को सम्मान नहीं मिलता है.उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने जो काम बिहार के लिए किए हैं. निश्चित तौर पर उससे प्रभावित होकर ही लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
'नीतीश कुमार के कामों से हुए प्रभावित'
वहीं रालोसपा से जदयू में आयी स्वीटी प्रिया ने कहा कि नीतीश कुमार का कार्य से प्रभावित होकर हमने जदयू का दामन थामा है. अब इस पार्टी में आकर हम भी जनता के विकास का कार्य करेंगे. इससे पहले मंगलवार को आरजेडी के 5 एमएलसी जदयू में शामिल हुए थे.