ETV Bharat / state

घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन - etv live news

आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में दो और बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्या कर दी. इस महीने अबतक 4 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और बिहार के लोगों की हो रही हत्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:26 PM IST

श्रीनगर/पटना: जम्मू-कश्मीर में आंतकियों (Terrorists) ने एक बार फिर बिहार के लोगों को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने रविवार शाम कुलगाम के वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मार (Shot Dead) दी. हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. मरने वालों की पहचान राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के रूप में की गई है, जबकि हमले में जख्मी हुए शख्स का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. ये लोग अररिया (Araria) जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

बताया जाता है कि तीन हमलावरों ने वनपोह मार्केट में स्थित इनके मकान में घुसकर मजदूरों पर फायरिंग की थी. घटना के बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए. हादसे में घायल दो मजदूरों को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा एक को गंभीर हालत में कुलगाम के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बिहार के दो मजदूरों की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए बिहार के दो मजदूरों की घटना काफी दुखद है. सीएम ने इस निर्मम हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और वहां लगातार बिहार के रहने वाले लोगों की हो रही हत्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

नीतीश कुमार ने इस आतंकी हमले में मारे गए राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी अधिकारियों से बात की है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इमरजेंसी एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत कश्मीर में सभी गैर-स्थानीय मजदूरों को पुलिस और सेना के कैंपों में लाया जाएगा. गैर-स्थानीय मजदूरों की सुरक्षा के चलते यह एडवाइजरी जारी की गई है. लेटर के जरिए कहा गया है कि गैर-स्थानीय मजदूरों को सेना और पुलिस के कैंपों में लेकर आया जाए.

उधर, घटना के बाद इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी को भेजा गया है. फिलहाल वनपोह मार्केट में जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के तमाम इलाकों को सील करके बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

आपको बताएं कि शनिवार को भी बिहार के बांका (Banka) जिले के बाराहाट प्रखंड के परघड़ी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार साह की श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र स्थित एक पार्क के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अरविंद वहां पिछले 15 वर्षों से ठेला पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. कोरोना काल में अरविंद लॉक डाउन की वजह से घर आ गया था. तीन माह पहले ही फिर से रोजी-रोटी की तलाश में जम्मू-कश्मीर गया था, जहां उसके साथ यह घटना हो गई.

वहीं, इससे पहले इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर के लाल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वीरेंद्र वहां ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने का काम करता था. उसके पार्थिव शरीर का श्रीनगर में ही दाह संस्कार कर दिया गया था. वीरेंद्र को मुखाग्नि उसके छोटे भाई ने दी थी. बाद में अस्थि कलश को घर लाया गया था.

श्रीनगर/पटना: जम्मू-कश्मीर में आंतकियों (Terrorists) ने एक बार फिर बिहार के लोगों को निशाना बनाया है. आतंकवादियों ने रविवार शाम कुलगाम के वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मार (Shot Dead) दी. हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. मरने वालों की पहचान राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के रूप में की गई है, जबकि हमले में जख्मी हुए शख्स का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. ये लोग अररिया (Araria) जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

बताया जाता है कि तीन हमलावरों ने वनपोह मार्केट में स्थित इनके मकान में घुसकर मजदूरों पर फायरिंग की थी. घटना के बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए. हादसे में घायल दो मजदूरों को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा एक को गंभीर हालत में कुलगाम के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बिहार के दो मजदूरों की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए बिहार के दो मजदूरों की घटना काफी दुखद है. सीएम ने इस निर्मम हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की और वहां लगातार बिहार के रहने वाले लोगों की हो रही हत्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

नीतीश कुमार ने इस आतंकी हमले में मारे गए राजा ऋषि देव और योगेंद्र ऋषि देव के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी अधिकारियों से बात की है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इमरजेंसी एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत कश्मीर में सभी गैर-स्थानीय मजदूरों को पुलिस और सेना के कैंपों में लाया जाएगा. गैर-स्थानीय मजदूरों की सुरक्षा के चलते यह एडवाइजरी जारी की गई है. लेटर के जरिए कहा गया है कि गैर-स्थानीय मजदूरों को सेना और पुलिस के कैंपों में लेकर आया जाए.

उधर, घटना के बाद इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी को भेजा गया है. फिलहाल वनपोह मार्केट में जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के तमाम इलाकों को सील करके बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

आपको बताएं कि शनिवार को भी बिहार के बांका (Banka) जिले के बाराहाट प्रखंड के परघड़ी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार साह की श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र स्थित एक पार्क के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अरविंद वहां पिछले 15 वर्षों से ठेला पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. कोरोना काल में अरविंद लॉक डाउन की वजह से घर आ गया था. तीन माह पहले ही फिर से रोजी-रोटी की तलाश में जम्मू-कश्मीर गया था, जहां उसके साथ यह घटना हो गई.

वहीं, इससे पहले इसी महीने के 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर के लाल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वीरेंद्र वहां ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने का काम करता था. उसके पार्थिव शरीर का श्रीनगर में ही दाह संस्कार कर दिया गया था. वीरेंद्र को मुखाग्नि उसके छोटे भाई ने दी थी. बाद में अस्थि कलश को घर लाया गया था.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.