पटना: लोजपा के 208 बागी आज जदयू में शामिल हो गये हैं. जदयू के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मौजूदगी में लोजपा के बागियों ने जदयू का दामन थामा. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें- शेरशाह सूरी द्वारा बनवाये गये पथ की रोहतास में अनदेखी, बालू माफिया कर रहे बर्बाद
चिराग पर निशाना
जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा के सभी बागियों ने जदयू को मजबूती प्रदान करने में पूरी ताकत लगाने का भरोसा दिलाया. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान पर कई तरह के आरोप भी लगाए और यह भी कहा उनका जेल जाना तय है. केशव प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान के नाम पर आठ कंपनियां हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान क्या रोजगार देंगे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बेरोजगार कर दिया है. लोजपा में वंशवाद है. चिराग पासवान सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. केशव प्रसाद ने ऐलान किया है कि चिराग पासवान की पूरी सच्चाई वह सामने लाएंगे.
'जदयू एकमात्र समाजवादी पार्टी देश में है जिसमें वंशवाद कहीं नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से वंशवाद का विरोध किया कभी इसका प्रश्रय नहीं दिया है. जदयू में जो भी मेहनत करेगा और जिनमें क्षमता होगी कोई भी पद पा सकता है.'- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू
'लोजपा में और बड़ी टूट होगी'
जदयू में शामिल होने वाले लोजपा के बागियों ने ऐलान किया है आने वाले दिनों में लोजपा में और बड़ी टूट होगी और 18 मार्च को फिर से इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शामिल कराया जाएगा.