ETV Bharat / state

LJP से निष्कासित केशव सिंह 208 बागी नेताओं के साथ जेडीयू में शामिल - चिराग पासवान को झटका

लोजपा के 208 बागियों ने गुरुवार को जदयू का तीर थाम लिया. जदयू के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मौजूदगी में लोजपा के बागी एक-एक कर पार्टी में शामिल हुए.

LJP leader and activist joined JDU
LJP leader and activist joined JDU
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 1:06 PM IST

पटना: लोजपा के 208 बागी आज जदयू में शामिल हो गये हैं. जदयू के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मौजूदगी में लोजपा के बागियों ने जदयू का दामन थामा. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- शेरशाह सूरी द्वारा बनवाये गये पथ की रोहतास में अनदेखी, बालू माफिया कर रहे बर्बाद

चिराग पर निशाना
जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा के सभी बागियों ने जदयू को मजबूती प्रदान करने में पूरी ताकत लगाने का भरोसा दिलाया. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान पर कई तरह के आरोप भी लगाए और यह भी कहा उनका जेल जाना तय है. केशव प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान के नाम पर आठ कंपनियां हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान क्या रोजगार देंगे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बेरोजगार कर दिया है. लोजपा में वंशवाद है. चिराग पासवान सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. केशव प्रसाद ने ऐलान किया है कि चिराग पासवान की पूरी सच्चाई वह सामने लाएंगे.

देखें ये रिपोर्ट

'जदयू एकमात्र समाजवादी पार्टी देश में है जिसमें वंशवाद कहीं नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से वंशवाद का विरोध किया कभी इसका प्रश्रय नहीं दिया है. जदयू में जो भी मेहनत करेगा और जिनमें क्षमता होगी कोई भी पद पा सकता है.'- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

'लोजपा में और बड़ी टूट होगी'
जदयू में शामिल होने वाले लोजपा के बागियों ने ऐलान किया है आने वाले दिनों में लोजपा में और बड़ी टूट होगी और 18 मार्च को फिर से इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शामिल कराया जाएगा.

पटना: लोजपा के 208 बागी आज जदयू में शामिल हो गये हैं. जदयू के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मौजूदगी में लोजपा के बागियों ने जदयू का दामन थामा. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- शेरशाह सूरी द्वारा बनवाये गये पथ की रोहतास में अनदेखी, बालू माफिया कर रहे बर्बाद

चिराग पर निशाना
जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा के सभी बागियों ने जदयू को मजबूती प्रदान करने में पूरी ताकत लगाने का भरोसा दिलाया. लोजपा के पूर्व महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान पर कई तरह के आरोप भी लगाए और यह भी कहा उनका जेल जाना तय है. केशव प्रसाद ने कहा कि चिराग पासवान के नाम पर आठ कंपनियां हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान क्या रोजगार देंगे. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बेरोजगार कर दिया है. लोजपा में वंशवाद है. चिराग पासवान सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. केशव प्रसाद ने ऐलान किया है कि चिराग पासवान की पूरी सच्चाई वह सामने लाएंगे.

देखें ये रिपोर्ट

'जदयू एकमात्र समाजवादी पार्टी देश में है जिसमें वंशवाद कहीं नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से वंशवाद का विरोध किया कभी इसका प्रश्रय नहीं दिया है. जदयू में जो भी मेहनत करेगा और जिनमें क्षमता होगी कोई भी पद पा सकता है.'- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

'लोजपा में और बड़ी टूट होगी'
जदयू में शामिल होने वाले लोजपा के बागियों ने ऐलान किया है आने वाले दिनों में लोजपा में और बड़ी टूट होगी और 18 मार्च को फिर से इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शामिल कराया जाएगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.