ETV Bharat / state

पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार

पटना में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. इस संबंध में सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा (ASP Kamya Mishra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना विष्णु और पान गुमटी की आड़ में गांजा बेचने वाले दुकानदार संजय कुमार को गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Ganja In Patna) किया है. पढ़ें पूरी खबर..

ASP Kamya Mishra
ASP Kamya Mishra
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 6:39 PM IST

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में सूखे नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे में तस्कर पर कार्रवाई के लिए पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Two Ganja Smugglers Arrested In Patna) किया है. मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना (Patna Shastrinagar Police Station) क्षेत्र के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास का है. एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें - कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मुख्य सरगना विष्णु समेत दो गिरफ्तार: सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना विष्णु और पान गुमटी की आड़ में गांजा बेचने वाले दुकानदार संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों तस्करों की पहचान की गई है. मुख्य सरगना विष्णु नौबतपुर इलाके का रहने वाला है. वहीं संजय कुमार धनरुआ का रहने वाला है.

पुलिसिया पूछताछ में खुले राज: सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी काफी लंबे समय से गांजे की तस्करी इलाके में कर रहे थे. इस गिरोह का मुख्य सरगना विष्णु सहित उसके सहयोगी संजय कुमार को 361 ग्राम गांजे और तीन सौ सिगरेट में भरे गए गांजे को बरामद किया है. इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में मुख्य गांजा तस्कर विष्णु ने तस्करी के कई राज खोले है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तस्करों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि बिहार में जारी शराबबंदी के बाद लगातार युवाओं में सूखे नशे की लत बढ़ रही है. इसी कड़ी में पटना के साथी नगर थाना क्षेत्र से गांजे के कारोबार में संलिप्त दो गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यह सूखे नशे के कारोबारी पटना में कितने दिनों से फल-फूल रहे थे और इस गांजे की खेप को कहां से लाकर पटना में बेचा जाता था. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस काम करना शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - मधुबनी में इंडो-नेपाल सीमा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 क्विंटल गांजा जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में सूखे नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे में तस्कर पर कार्रवाई के लिए पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Two Ganja Smugglers Arrested In Patna) किया है. मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना (Patna Shastrinagar Police Station) क्षेत्र के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास का है. एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा ने इस मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें - कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मुख्य सरगना विष्णु समेत दो गिरफ्तार: सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना विष्णु और पान गुमटी की आड़ में गांजा बेचने वाले दुकानदार संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों तस्करों की पहचान की गई है. मुख्य सरगना विष्णु नौबतपुर इलाके का रहने वाला है. वहीं संजय कुमार धनरुआ का रहने वाला है.

पुलिसिया पूछताछ में खुले राज: सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी काफी लंबे समय से गांजे की तस्करी इलाके में कर रहे थे. इस गिरोह का मुख्य सरगना विष्णु सहित उसके सहयोगी संजय कुमार को 361 ग्राम गांजे और तीन सौ सिगरेट में भरे गए गांजे को बरामद किया है. इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिसिया पूछताछ में मुख्य गांजा तस्कर विष्णु ने तस्करी के कई राज खोले है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तस्करों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस: गौरतलब है कि बिहार में जारी शराबबंदी के बाद लगातार युवाओं में सूखे नशे की लत बढ़ रही है. इसी कड़ी में पटना के साथी नगर थाना क्षेत्र से गांजे के कारोबार में संलिप्त दो गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि यह सूखे नशे के कारोबारी पटना में कितने दिनों से फल-फूल रहे थे और इस गांजे की खेप को कहां से लाकर पटना में बेचा जाता था. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस काम करना शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - मधुबनी में इंडो-नेपाल सीमा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 क्विंटल गांजा जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.