पटना: बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के पालीगंज में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
परिजनों का हंगामा
पालीगंज के थाना के रानी तलाब एसएच 69 स्थित मिल्की गांव के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार गोपाल पासवान और मुकेश कुमार की मौत हो गई. वहीं, तीसरा बाइक सवार पिन्टू बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मौकै पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे.
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों ने कहा कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था. दोनों गाड़ी काफी स्पीड में आ रही थी. अनियंत्रित होने के कारण आपस में उनकी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई. एक घायल को फौरन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचित किया गया.
BDO ने की मदद
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीडीयो पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराया. बीडीयो ने परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये देकर मदद की. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया.