पटनाः राजधानी से सटे मनेर के शेरपुर रामपुर गांव में बुधवार की रात विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मार-पीट हो गई. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और 1 युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग भड़क गए और और गुरुवार को मनेर के शेरपुर के पास एनएच 30 को आगजनी कर जाम कर दिया.
विवादित जमीन में हुआ गोलीबारी
दरअसल, शेरपुर में जयप्रकाश राय ने 3 कट्ठा जमीन खरीदा था और इस जमीन को लेकर मिथलेश राय भी अपना दावा ठोक रहा था. दोनों में पहले भी इस जमीन को लेकर मारपीट और गोलीबारी हो चुकी है. लेकिन बुधवार की रात जमीन विवाद में दो बेकसूर लोगों की जान चली गई. मृतक के परिजन इंसाफ चाहते हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं. फिलहाल मनेर पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है. शेरपुर रामपुर में तनाव की स्थिति उत्पन्न है, वहां के लोग दहशत में है.
परिजन कर रहे इंसाफ की मांग
घटना के संबंध में सिटी एसपी ने भी मौत की पुष्टि करते हुए मामले की जांच किये जाने की बात कही है. फिलहाल दानापुर एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए है और सड़क पर उतरे लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है. लेकिन अक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजा देने की मांग कर रहे है.