पटना: राजधानी पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है. वहीं 16 लोगों ने कोरोना को हराया है.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में नालंदा के 60 वर्षीय सचिदानंद पांडेय जबकि सिवान के 63 वर्षीय जर्नाधन गिरी कि मौत हो गयी है.
वहीं, सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें पटना, भोजपुर, वैशाली के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 16 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पटना एम्स में कुल 188 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.