पटना: राजधानी पटना के एनआईटी गंगा घाट से दो शव बरामद (Two Dead Body Found From NIT Ganga Ghat) किया गया है. शव के शरीब पर गोली के निशान मिले हैं, ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही कि यह दोनों शख्स बिहटा में हुई गोलीबारी (Gun Firing Case In Bihta) में मारे गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: बिहटा में बालू उठाव को लेकर हुई फायरिंग में 1 की मौत, SSP ने की पुष्टि
दोनों शव के सीने पर गोली के निशान: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव एनआईटी के गंगा घाट स्थित स्टीमर के लिए बनाए गए तार में फंसे हुए थे. नजदीक पर देखने पर शव के सीने पर गोली के निशान दिखे. जिसके बाद घटना की सूचना पीरबहोर थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि उनकी मौत गोली लगने से हुई है या नहीं.
यह भी पढ़ें: छपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त
शव की पहचान करने में जुटी पुलिस: अब तक दोनों शव की पहचान नहीं हो सकी है. पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बिहटा में हुई गोलीकांड में मारे गए लोगों में एक होने की आशंका पर कहा कि यह वक्त से पहले अनुमान लगाने जैसा होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके हिसाब से शवों का पहचान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि शव तीन से चार पुराना लगा रहा है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट रूप से सामने आ पाएगा.
"किसी ने सूचना दी कि दो शव एनआईटी के गांधी घाट पर बरामद हुआ है. शव स्टीमर के लिए जो तार बंधा होता है, उसमें फंस गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आने के बाद उसके हिसाब से पहचान कराया जाएगा. देखने से लगता है कि शव तीन-चार दिन पुराना है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बिहटा में हुई गोलाबारी में मर्डर की आशंका जतायी जा रही है, जो कि वक्त से पहले अनुमान लगाना होगा. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा" - सबीह उल हक, थाना प्रभारी, पीरबहोर
बिहटा बालू घाट पर हुई थी गोलीबारी: बिहटा में कुछ दिनों पहले बालू घाट को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई थी. इस दौरान सैकड़ों राउंड फायरिंग भी हुई थी. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की ही मौत की पुष्टि की है. जबकि कुछ और लोगों की मारने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ऐसे में एनआईटी गांधी घाट पर दो लावारिस शवों के मिलने से मामला उलझता नजर आ रहा है. सही जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.