पटना: बिहार के पाटलिपुत्रा रेलवे ट्रैक से दो शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.पटना दानापुर पाटलिपुत्रा जीआरपी पुलिस दो जगह से अज्ञात एक वृद्ध पुरुष व महिला का शव बरामद किया. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मंगलवार को देर शाम रूपसपुर पुल के पास एक वृद्ध ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. वहीं प्लेटफॉर्म से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस दोनों शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: रेल ट्रैक के पास मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्रा रेलवे ट्रैक पर मिला दो शव: जीआरपी पुलिस ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्लेटफार्म में वृद्ध महिला भिखारी थी. उन्होंने बताया कि दोनों शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं दोनों लाश को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं .वहीं शव को सुरक्षित अस्पताल में रखा गया है.
स्टेशन पर जुटी लोगों की भीड़: रेलवे ट्रैक पर महिला और बुजुर्ग का शव मिलते ही यात्रियों की भीड़ जुट गई. बुजुर्ग मंगलवार को देर शाम रूपसपुर पुल के पास ट्रेन से गिर गया था. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्लेटफॉर्म से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त में जुट गई है.
"रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं दोनों लाश को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं .वही शव को सुरक्षित अस्पताल में रखा गया है."- विनोद राम, जीआरपी थानाध्यक्ष