ETV Bharat / state

पटना: दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन, मंत्री-सांसद समेत सैकड़ों लोग हुए शामिल - मंत्री विनोद कुमार

पटना में कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और मंत्री विनोद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 10:47 AM IST

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार्क सूर्य मंदिर प्रांगण में कला संस्कृति विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार और पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने किया. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान सांसद रामकृपाल यादव ने द्वापरकालीन सूर्य मंदिर के महत्व का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने इस महोत्सव का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उलार्क प्राचीन सूर्य मंदिर और गोपाल नरायण पुस्तकालय सह वाचनालय को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की.

पटना में दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन

मंत्री जी ने दिया आश्वासन
वहीं मंदिर के महंथ अवध विहारी दास महाराज ने मंत्री विनोद कुमार से मांग की की कि उलार्क महोत्सव को भी अन्य जगहों के तरह तीन दिनों तक मनाने का प्रवधान किया जाए. कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि महंथ जी की मांग को पूरा करने के लिए पालीगंज SDO को विभागीय लेटर भेजने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उलार मोड़ से मंदिर तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी SDO को विभागीय प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.

patna
कलाकारों ने मोहा मन

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के कार्यक्रम में पथराव और हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कलाकारों ने मोहा मन
सांसद की मांग पर मंत्री विनोद कुमार ने अश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इसपर विचार किया जाएगा. वहीं, महोत्सव में उपस्थित कलाकारों ने भक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया. बॉलीवुड सिंगर राकेश राज, भोजपुरी गायिका मोनिका सिंह, मशहूर गायिका अदिति पान और मशहूर गायिका कविता पौडवाल की गीतों पर लोग झूमते नजर आये.

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार्क सूर्य मंदिर प्रांगण में कला संस्कृति विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार और पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने किया. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान सांसद रामकृपाल यादव ने द्वापरकालीन सूर्य मंदिर के महत्व का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने इस महोत्सव का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उलार्क प्राचीन सूर्य मंदिर और गोपाल नरायण पुस्तकालय सह वाचनालय को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की.

पटना में दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन

मंत्री जी ने दिया आश्वासन
वहीं मंदिर के महंथ अवध विहारी दास महाराज ने मंत्री विनोद कुमार से मांग की की कि उलार्क महोत्सव को भी अन्य जगहों के तरह तीन दिनों तक मनाने का प्रवधान किया जाए. कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि महंथ जी की मांग को पूरा करने के लिए पालीगंज SDO को विभागीय लेटर भेजने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उलार मोड़ से मंदिर तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी SDO को विभागीय प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.

patna
कलाकारों ने मोहा मन

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के कार्यक्रम में पथराव और हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कलाकारों ने मोहा मन
सांसद की मांग पर मंत्री विनोद कुमार ने अश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इसपर विचार किया जाएगा. वहीं, महोत्सव में उपस्थित कलाकारों ने भक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया. बॉलीवुड सिंगर राकेश राज, भोजपुरी गायिका मोनिका सिंह, मशहूर गायिका अदिति पान और मशहूर गायिका कविता पौडवाल की गीतों पर लोग झूमते नजर आये.

Intro: द्वापरकालीन उलार्क सूर्य मंदिर महाधाम भगवान भाष्कर के पावन धरती पर विहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है ।


Body:पटना जिला अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड जे उलार्क सूर्य मंदिर प्रांगण में महोत्सव के उद्घाटन करने के बाद संसद रामकृपाल यादव ने प्राचीन द्वापरकालीन सूर्य मंदिर के महत्व को विस्तार से उलेख किया ,वही उलार्क महोत्सव का आयोजन करने के लिए विहार सरकार जो धन्यवाद दिया वही जिला प्रशासन को इतनी सुंदर वेवस्थित कार्यक्रम करने के लिए भी सराहना किया ,महोत्सव मंच पर विरजमान विहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार को महोत्सव में शामिल होने के लिए आभार जताया। विहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री ने महोत्सव में आये अतिथियों को स्वागत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारि और महोतशव में दूर दराज से आये अगन्तु को बहुत बहुत आभार जताया और वही लोगो को सम्बोधित करते हुए महोत्सव के महता को विस्तार से उलेख करते हुए सरकार के कार्य का भी लोगो के बीच विस्तार से रखा,। महोत्सव को पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने भी सम्बोधित करते हुए सूर्य मंदिर महंथ श्री श्री 1008 अवध विहारी दास के सूर्य मंदिर विकास में योगदान के लिए उन्हें सत सत नमन किया वही उन्हों ने बताया कि मेरा स्वभाग रहा की मुझे दो बार उलार्क महोत्सव और 5 छठव्रत में काम करने का मौका मिला । पालीगंज SDO सुरेंद्र कुमार ने महोत्सव संस्कृति मंच से अभी समानित अतिथियों को सूर्य भगवान के प्रतीक चिन्ह सहित अंगवस्त्र देकर समानित किया ,मंदिर के महंथ अवध विहारी दास महाराज ने मंत्री विनोद कुमार से मांग किया की सभी जगह सरकार के तरफ से 3 दिन का महोत्सव का आयोजन किया जाता है एक मात्र उलार्क महाधाम में दो दिन का ही महोत्सव का आयोजन किया जाता है उन्हों ने मंत्री जी से मांग किया कि उलार्क महोत्सव को भी अन्य जगहों के तरह तीन दिनो का मनाने का प्रवधान किया जाय । महोत्सव में उपस्थित कलाकारों ने भक्ति गीतों से स्रोता को खूब झुमाया या वही महोत्सव में वॉलीबुड़ सिंगर राकेश राज भोजपुरी गायिका मोनिका सिंह मशहूर गायिका अदिति पान और मशहूर गायिका कविता पौडवाल ने भक्ति गाना सत्यम शिवम सुंदरम पर स्रोता ने ताली बजाकर स्वागत किया ।


Conclusion:विहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि महंथ जी मांग को पूरा करने के लिए ,मोके पर पालीगंज SDO को विभागीय लेटर भेजने का निर्देश दिया और उलार् मोड़ से मंदिर तक सड़क की चौड़ीकरण के लिए भी SDO को विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया ,। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री पाटलिपुत्र संसद रामकृपाल यादव ने उलार्क प्राचीन सूर्य मंदिर ओर गोपाल नरायन पुस्तकालय सह वाचनालय को पर्यटक स्थल से घोषित करने का मांग किया ,मंत्री विनोद कुमार ने अस्वाशन दिया कि जल्द से जल्द आपके मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जयगा । बाइट 1 पाटलिपुत्र संसद (रामकृपाल यादव) 2विहार सरकार कला संस्कृति मंत्री(विनोद कुमार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.