पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार्क सूर्य मंदिर प्रांगण में कला संस्कृति विभाग के तत्वधान में दो दिवसीय उलार महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार और पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने किया. इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान सांसद रामकृपाल यादव ने द्वापरकालीन सूर्य मंदिर के महत्व का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने इस महोत्सव का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उलार्क प्राचीन सूर्य मंदिर और गोपाल नरायण पुस्तकालय सह वाचनालय को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की.
मंत्री जी ने दिया आश्वासन
वहीं मंदिर के महंथ अवध विहारी दास महाराज ने मंत्री विनोद कुमार से मांग की की कि उलार्क महोत्सव को भी अन्य जगहों के तरह तीन दिनों तक मनाने का प्रवधान किया जाए. कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार ने बताया कि महंथ जी की मांग को पूरा करने के लिए पालीगंज SDO को विभागीय लेटर भेजने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उलार मोड़ से मंदिर तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी SDO को विभागीय प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के कार्यक्रम में पथराव और हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
कलाकारों ने मोहा मन
सांसद की मांग पर मंत्री विनोद कुमार ने अश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इसपर विचार किया जाएगा. वहीं, महोत्सव में उपस्थित कलाकारों ने भक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया. बॉलीवुड सिंगर राकेश राज, भोजपुरी गायिका मोनिका सिंह, मशहूर गायिका अदिति पान और मशहूर गायिका कविता पौडवाल की गीतों पर लोग झूमते नजर आये.