ETV Bharat / state

पटना: जक्कनपुर में दुकान में लूटपाट मामले का हुआ खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार

पटना पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक दुकान में हुए लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ में पाया कि यही अपराधी पटना के पंजाब नेशनल बैंक में लूटपाट करने गए थे.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 7:30 PM IST

पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र की एक दुकान में हुए लूटपाट मामले का खुलासा हुआ है. इस वारदात में शामिल दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार की रात में एक अपराधी को बेकरी की दुकान से गिरफ्तार किया. साथ ही पकड़े गए अपराधी से पूछताछ में दूसरे को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के करीब 15 हजार नकद और एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चाकू और बाइक बरामद किए गए हैं.

सिटी एसपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टेक्निकल अनुसंधान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले पीएनबी में लूटपाट की कोशिश की गई थी. इसमें पकड़े गए अपराधी भी शामिल हैं.

सिटी एसपी जितेंद्र कुमार

कई मामलों में अपराधी गिरफ्तार
सिटी एसपी जितेंद्र ने बताया गिरफ्तार अपराधी सानू कुमार इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड है. ये शराब तस्करी के मामले में जनवरी में भी जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया कि जानकारी के मुताबिक सानू मोबाइल पर वेब सीरीज (रंगबाज) देखकर अपराध की योजना बनाता था.

पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र की एक दुकान में हुए लूटपाट मामले का खुलासा हुआ है. इस वारदात में शामिल दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार की रात में एक अपराधी को बेकरी की दुकान से गिरफ्तार किया. साथ ही पकड़े गए अपराधी से पूछताछ में दूसरे को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के करीब 15 हजार नकद और एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, चाकू और बाइक बरामद किए गए हैं.

सिटी एसपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टेक्निकल अनुसंधान के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले पीएनबी में लूटपाट की कोशिश की गई थी. इसमें पकड़े गए अपराधी भी शामिल हैं.

सिटी एसपी जितेंद्र कुमार

कई मामलों में अपराधी गिरफ्तार
सिटी एसपी जितेंद्र ने बताया गिरफ्तार अपराधी सानू कुमार इस पूरे लूटकांड का मास्टरमाइंड है. ये शराब तस्करी के मामले में जनवरी में भी जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया कि जानकारी के मुताबिक सानू मोबाइल पर वेब सीरीज (रंगबाज) देखकर अपराध की योजना बनाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.