पटनाः राजधानी पटना (Patna) के राजीव नगर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 70 हजार रुपये कैश, दो सोने की अंगूठी और एक मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों अपराधी समनपुरा इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी एक छात्रा से पर्स छीनने के मामले में हुई है. पुलिस इन से पूछताछ कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- जनता के दरबार में मुख्यमंत्रीः 149 लोगों की सुनी शिकायतें, संबंधित विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को राजीव नगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नम्बर 4 के पास एक छीनतई हुई थी. बाइक से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. ज्ञात हो बदमाशों ने एक छात्रा से उसका पर्स छीन लिया गया था, जिसमें 50 हजार रुपये कैश था. घटना के बाद छात्रा ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान हुई.
इन्हें भी पढ़ें- उपचुनावः जन अधिकार पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 10 लोगों का दिया नाम
राजीव नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से मिले सीसीटीवी के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की गई. सोमवार को इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. दरअसल पुलिस इन अपराधियों से अन्य अपराधिक मामलों की जानकारी लेने में जुटी हुई है. पुलिस इन अपराधियों के गिरोह, शामिल लोगों के साथ-साथ इनके द्वारा किये गये कांडों की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 18603456999 पर पुलिस को दे सकते हैं.